तब तक ट्रेन कोइलवर पुल से आगे निकल चुकी थी. सूचना के बाद ट्रेन रुकी. ड्राइवर ने ट्रेन को वापस कोइलवर स्टेशन पर लाया. ऐसे में करीब आधा घंटा ट्रेन लेट हो गयी.
Advertisement
स्टेशन पर नहीं रुकी ट्रेन याद आने पर वापस लौटी
पटना : कोइलवर स्टेशन पर शुक्रवार को यात्री पटना व हावड़ा जाने के लिए तूफान एक्सप्रेस (13007) का इंतजार कर रहे थे. दर्जनों यात्रियों ने टिकट कटा लिये थे. सब कुछ ठीक था. ट्रेन आयी भी, लेकिन बिना रुके आगे बढ़ गयी. यात्री देखते ही रह गये. स्टेशन पर मौजूद लोगों ने इस पर रोष […]
पटना : कोइलवर स्टेशन पर शुक्रवार को यात्री पटना व हावड़ा जाने के लिए तूफान एक्सप्रेस (13007) का इंतजार कर रहे थे. दर्जनों यात्रियों ने टिकट कटा लिये थे. सब कुछ ठीक था. ट्रेन आयी भी, लेकिन बिना रुके आगे बढ़ गयी. यात्री देखते ही रह गये. स्टेशन पर मौजूद लोगों ने इस पर रोष जताया. स्टेशन मास्टर ने तुरंत वॉकी टॉकी से ट्रेन के गार्ड व ड्राइवर से संपर्क किया.
पुल पार कर फिर वापस आयी ट्रेन : स्टेशन पर बिना रुके ही ट्रेन जब आगे निकल गयी, तो यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन से उतरने और चढ़ने वाले यात्री घबरा गये. ट्रेन स्टेशन से जैसे ही 50 मीटर आगे निकली यात्री चेनपुलिंग करने का प्रयास करने लगे. हालांकि, स्टेशन मास्टर की सूचना पर ट्रेन रुकी. स्टेशन मास्टर का कहना है कि ट्रेन को जाने काे सिग्नल नहीं दिया गया था. लाल सिग्नल था, इसके बाद भी ट्रेन आगे निकल गयी. जबकि, यात्रियों का कहना था कि कोइलवर स्टेशन पर तूफान एक्सप्रेस का स्टॉपेज है. लेकिन, ड्राइवर की लापरवाही के कारण हमें परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement