पटना : कंपार्टमेंटल परीक्षा में परीक्षार्थी को उत्तर देने के अलावा इस बार अपने बारे में जानकारी भी ओएमआर सीट पर देनी होगी. पहली बार समिति की ओर से यह व्यवस्था की गयी है. परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका पर कुछ जानकारी ओएमआर सीट पर देंगे, तो वहीं कुछ जानकारी पेन से लिख कर देंगे. इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी किये हैं.
समिति के अनुसार परीक्षार्थी को रोल नंबर और रोल कोड ओएमआर सीट पर लिखना होगा. वहीं, परीक्षार्थी अपना नाम, विद्यालय या महाविद्यालय का नाम, अभिभावक का नाम पेन से लिखेंगे. मालूम हो कि मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा 10 से 12 नवंबर तक दोनों ही पाली में होगी. वहीं, इंटर का कंपार्टमेंटल एग्जाम सिर्फ 12 नवंबर को आयोजित होगी.
बस एडमिट कार्ड लेकर जाने की अनुमति : परीक्षार्थी को केवल एडमिट कार्ड ही लेकर जाना है. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थी की पूरी चेकिंग होगी. एडमिट कार्ड के अलावा कोई भी चीज अपने साथ परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में लेकर नहीं जा सकते हैं. समिति की मानें तो एडमिट कार्ड पर संबंधित स्कूल के प्राचार्य का हस्ताक्षर होना जरूरी है. एडमिट कार्ड पहली बार केवल ऑनलाइन दिया गया है. एडमिट कार्ड में गड़बड़ी हो तो करें बोर्ड से संपर्क : परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में किसी तरह की गड़बड़ी हो, ताे वे तुरंत स्कूल के माध्यम से बोर्ड को अवगत कराएं.
कई जानकारी परीक्षार्थी से आेएमआर सीट पर ली जायेगी. जो जानकारी देने में कम वक्त में दी जा सकती है, उसे आएमआर सीट पर ही दर्ज करना होगा. स्कूलों को इस बारे में दिशा-निर्देश दिये जा चुके हैं .
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड