23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध पार्किंग पर होगी कार्रवाई

फैसला : घाटों को जोड़नेवाली सड़कों पर सक्रिय रहेंगे जैम बस्टर, जाम से मिलेगी निजात पटना : छठ में चिह्नित एरिया में पार्किंग नहीं की, तो आपकी गाड़ी जैम बस्टर उठा ले जायेगी. गायघाट से कारगिल चौक तक जैम बस्टर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करेगी. रविवार की दोपहर 12 बजे से सोमवार की दोपहर 12 […]

फैसला : घाटों को जोड़नेवाली सड़कों पर सक्रिय रहेंगे जैम बस्टर, जाम से मिलेगी निजात
पटना : छठ में चिह्नित एरिया में पार्किंग नहीं की, तो आपकी गाड़ी जैम बस्टर उठा ले जायेगी. गायघाट से कारगिल चौक तक जैम बस्टर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करेगी. रविवार की दोपहर 12 बजे से सोमवार की दोपहर 12 बजे तक कुल पांच क्रेन इस क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे.
साथ ही गांधी सेतु पर एक क्रेन ऐसे वाहनों पर नजर रखेगी. ये जैम बस्टर अवैध पार्किंग में लगे वाहनों को उठा कर सही जगह पार्क करेंगे. ताकि, यातायात बाधित न हो. इसके लिए संबंधित क्षेत्रों के थानाध्यक्ष व तैनात यातायात पुलिस के पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिये गये हैं. जारी निर्देश के अनुसार ये कर्मी रविवार की दोपहर से अभियान चला कर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करेंगे.
पर नहीं भरना होगा जुर्माना : जारी निर्देश के अनुसार अवैध पार्किंग के लिए वाहन मालिकों को जुर्माना नहीं भरना होगा. उनकी गाड़ी सिर्फ जब्त या फिर पार्किंग एरिया में पहुंचा दी जायेगी. ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने बताया कि पूरे इलाके को चार जोनों में बांटा गया है. सभी इलाकों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी भ्रमणशील होकर यातायात सुचारु रखने का काम करेंगे.
घाटों को जोड़नेवाले मुख्य सड़कों पर अवैध पार्किंग की वजह से जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है. इसलिए इस तरह की कार्रवाई की जायेगी. इसके तहत किसी तरह का जुर्माना नहीं वसूला जायेगा.
प्राणतोष कुमार दास, ट्रैफिक एसपी, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें