Advertisement
जीविका की दीदी देंगी पंचायतवार रिपोर्ट
पटना : राज्य में शराबबंदी की जागरूकता अभियान में अब जीविका की दीदी औपचारिक रूप से शामिल होंगी. जीविका की दीदी पंचायतों में घुमेंगी. वे शराबबंदी को लागू करने में हुई कठिनाइयों को और शराबबंदी लागू करने के बाद हो रहे फायदे की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को देंगी. इस रिपोर्ट को शिक्षा विभाग किताब […]
पटना : राज्य में शराबबंदी की जागरूकता अभियान में अब जीविका की दीदी औपचारिक रूप से शामिल होंगी. जीविका की दीदी पंचायतों में घुमेंगी. वे शराबबंदी को लागू करने में हुई कठिनाइयों को और शराबबंदी लागू करने के बाद हो रहे फायदे की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को देंगी.
इस रिपोर्ट को शिक्षा विभाग किताब की शक्ल देगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. शिक्षा विभाग इस तरह के कई प्रस्ताव तैयार कर गुरुवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के सामने प्रेजेंटेशन करेगा. इसमें मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण की तैयारी की पूरी विस्तृत रिपोर्ट होगी. मद्य निषेध का दूसरा चरण पहले चरण से बड़ा रखने की तैयारी की जा रही है.
इसमें पहले चरण की तर्ज पर दीवारों पर नारा लेखन भी होगा, लेकिन इस बार अलग-अलग नहीं एक ही नारा राज्य भर में लिखा जायेगा. साथ ही स्कूली बच्चों के 1.19 करोड़ अभिभावकों ने जिस प्रकार शराब नहीं पीने और दूसरों को भी शराब नहीं पीने देने का जो शपथ पत्र दिया था, उसी प्रकार इस बार बच्चों से पूछा जायेगा कि उनके अभिभावक तो शराब नहीं पीते हैं. जो अभिभावक शपथ दिये थे उनके बच्चों से भी संकल्प पत्र भरवाया जायेगा.
इसके साथ ही हर पंचायतों में दो-दो घंटे तक कार्यक्रम होगा. इसमें नुक्कड़ सभा, नुक्कड़ नाटक और गीत पेश होंगे. सभा में मुखिया का संबोधन अनिवार्य रूप से होगा और शराब छोड़नेवालों का अनुभव जाना जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement