18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवाली के दिन सात गुना ज्यादा प्रदूषित हो गया पटना

पटना : बिहार की राजधानी पटना में दीवाली के दिन श्वसन योग्य धूल कण :आरएसपीएम: मानक स्तर से करीब सात गुना अधिक पाया गया. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार नेसोमवारको एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दीवाली के दिन पटना शहर में आरएसपीएम के मानक स्तर में करीब सात […]

पटना : बिहार की राजधानी पटना में दीवाली के दिन श्वसन योग्य धूल कण :आरएसपीएम: मानक स्तर से करीब सात गुना अधिक पाया गया. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार नेसोमवारको एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दीवाली के दिन पटना शहर में आरएसपीएम के मानक स्तर में करीब सात गुना का इजाफा होने के साथ सामान्य दिनों की अपेक्षा ध्वनि स्तर भी काफी ज्यादा पाया गया.

उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान वायु गणवत्ता एवं ध्वनि स्तर की जांच इस त्योहार के पूर्व गत 24 अक्तूबर को एवं दीवाली के दिन यानी 30 अक्तूबर को पटना शहर के बोरिंग रोड चौराहा पर की गयी. वीरेंद्र ने बताया कि दीपावली के दिन वायु में अन्य दिनों की अपेक्षा गैसों यथा नाईट्रोजन डाइऑक्साइड की मात्रा संध्या छह बजे से रात्रि 10 बजे तक मानक स्तर 80 माइक्रोगाम प्रति घनमीटर से ज्यादा 142.41 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पायी गयी.

अधिकारी ने बताया कि दीवाली के दिन सल्फर डायऑक्साइड की मात्रा संध्या छह बजे से रात्रि 10 बजे तक ज्यादा पायी गयी पर यह मात्रा निर्धारित मानक 80 माईकोग्राम प्रति घनमीटर के अधीन है. वीरेंद्र ने बताया कि श्वसन योग्य धूल कण की मात्रा सामान्य दिनों एवं दीपावली के दिन निर्धारित मानक 100 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से ज्यादा पायी गयी है.

उन्होंने बताया कि रात्रि समय :रात्रि 10 बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक: सामान्य दिन में औसत ध्वनि स्तर 68.3 डेसीबेल था जबकि दीपावली के दिन यह स्तर बढकर 80.4 डेसीबेल हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें