पटना : राजद नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि इस साल वे छठ नहीं करेंगी. राबड़ी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि अब वे अपने बेटों की शादी के बाद ही छठ करेंगी. राबड़ी देवी ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत के क्रम में कहा कि छठ का व्रत बेटों की शादी के बाद शुरू करेंगी. बताया जा रहा है कि राबड़ी देवी का छठ में हाथ बटाने वाले घर में सदस्य कम हो गये हैं इसलिए अब वे बहुओं का इंतजार कर रही है. बिहार में राबड़ी देवी की छठ काफी चर्चा में रहती है. छठ के दिन नेताओं सहित मीडिया का हुजूम राबड़ी के आवास पर जमा रहता है.
हाल में राबड़ी के बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 44 हजार शादी के प्रस्ताव मिलने के बाद शादी की चर्चा शुरू हो गयी है. कहा जा रहा है कि इसे लेकर लालू परिवार में काफी खुशी है. उधर राबड़ी देवी ने भी अपने बेटों के शादी की मंशा जतायी है.