पटना : हाइकोर्ट ने सैदपुर छात्रावास को आवंटित करने के लिए सरकार को एक कमेटी गठित करने का आदेश दिया है. जस्टिस नवनीति प्रसाद सिंह और जस्टिस नीलू अग्रवाल की कोर्ट में शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, वित्त सचिव रवि मित्तल, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, पीयू के कुलपति वाइसी सिम्हाद्री और रजिस्ट्रार मौजूद थे.
कोर्ट ने सरकार को छह महीने के भीतर सैदपुर छात्रावास की चहारदीवारी का निर्माण कराने का आदेश दिया. साथ ही 15 नवंबर को एक्क्शन टेकेन रिपोर्ट कोर्ट को उपलब्ध कराने का आदेश दिया.
वेटनरी कॉलेज के प्राचार्य ने कहा, डीएम के सहयोग से हटायेंगे अतिक्रमण : पटना उच्च न्यायालय में वेटनरी कालेज के प्राचार्य ने हलफनामा दायर कर कहा कि वह जिलाधिकारी के सहयोग से वेटनरी कालेज परिसर से अतिक्रमण हटायेंगे. शुक्रवार को जसटिस हेमंत गुप्ता और जस्टटिस ए अमानुल्लाह की कोर्ट में वेटनरी कालेज परिसर में अतिक्रमण मामले की जन हित याचिका की सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थित प्राचार्य ने कहा कि परिसर में जो भी जमीन अतिक्रमण की हुई है, उसे खाली कराया जायेगा.