21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंस की चाबी लेकर ड्राइवर गायब

102 एंबुलेंस की हड़ताल के दूसरे दिन पड़ा खास असर पटना : 102 एंबुलेंस चालकों व टेक्नीशियनों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. एंबुलेंस सेवा ठप होने की वजह से शुक्रवार को भी मरीज बेहाल रहे. इससे सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को हो रही है. एंबुलेंस सेवा की निगरानी करनेवाले अफसर भी इस […]

102 एंबुलेंस की हड़ताल के दूसरे दिन पड़ा खास असर
पटना : 102 एंबुलेंस चालकों व टेक्नीशियनों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. एंबुलेंस सेवा ठप होने की वजह से शुक्रवार को भी मरीज बेहाल रहे. इससे सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को हो रही है. एंबुलेंस सेवा की निगरानी करनेवाले अफसर भी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. दूसरे दिन भी अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्वेवारी डालते रहे. 27 अक्तूबर यानी गुरुवार को हड़ताल के एलान के बाद 102 एंबुलेंस चालक चाबी भी लेकर चले गये हैं. संबंधित पीएचसी परिसर में वाहन खड़े हैं. हालांकि, शुक्रवार को सिविल सर्जनों ने अपने स्तर से एंबुलेंस सेवा को शुरू करने की कोशिश की. लेकिन, विफल रहे. 16 ऐसे जिले हैं, जहां एंबुलेंस चालक चाबी लेकर चले गये हैं.
प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश : सिविल सर्जनों ने इसकी सूचना राज्य मुख्यालय को दी है. राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों ने ऐसे ड्राइवरों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जारी कर दिया है.
हालांकि, अभी तक चालकों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. लेकिन, इसके भय से कुछ चालक चाबी सिविल सर्जन कार्यालय में पहुंचा दिये हैं. उसके बाद कुछ जिलों में एंबुलेंस का संचालन सिविल सर्जनों की ओर से किया गया. गुरुवार तक सीतामढ़ी, कैमूर, शिवहर, अररिया और मधुबनी में एंबुलेंस चालकों ने सेवाएं दी. लेकिन, शुक्रवार को वे फिर हड़ताल पर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें