Advertisement
गांधी सेतु का धंसा स्लैब
परेशानी . स्टील चदरा बदल किया गया दुरुस्त पटना : महात्मा गांधी सेतु पर पाया संख्या 46 के समीप दोबारा स्लैब धंसा. स्लैब के धंसने से कुछ देर के लिए वाहनों का परिचालन रुका. लेकिन, कोई विशेष गड़बड़ी नहीं देखते हुए परिचालन फिर से शुरू हो गया. स्लैब के धंसने की सूचना पर अभियंताओं ने […]
परेशानी . स्टील चदरा बदल किया गया दुरुस्त
पटना : महात्मा गांधी सेतु पर पाया संख्या 46 के समीप दोबारा स्लैब धंसा. स्लैब के धंसने से कुछ देर के लिए वाहनों का परिचालन रुका. लेकिन, कोई विशेष गड़बड़ी नहीं देखते हुए परिचालन फिर से शुरू हो गया. स्लैब के धंसने की सूचना पर अभियंताओं ने गांधी सेतु पहुंच कर उसकी स्थिति देखी.
अभियंताओं ने देखा कि पटना से हाजीपुर जानेवाले लेन में पश्चिम की तरफ पहले से चदरा देकर रिपेयर किया गया स्लैब धंसा है. धंसे हुए स्लैब पर स्टील चदरा डाल कर वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया. ज्ञात हो कि गांधी सेतु सेतु पर 11 जून को पाया संख्या 46 के समीप स्लैब धंसा था. वहां लोहे का चदरा देकर उसे दुरुस्त किया गया था.
पटना सिटी के प्रतिनिधि के अनुसार गांधी सेतु पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की नजर धंसे हुए स्लैब पर पड़ी. इससे वहां गड्ढे जैसी स्थिति हो गयी. ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश सिंह ने डीएसपी को इसकी सूचना दी. इसके बाद यात्री शेड के पास से ट्रकों व मालवाहक वाहनों को हाजीपुर से पटना आनेवाले लेन के पश्चिम क्षेत्र के भाग से निकाला गया. पुलिस अधिकारियों ने यातायात रोके जाने की बात से इनकार किया. हालांकि, स्लैब धंसने से वाहनों का परिचालन बंद होने से जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. अभियंताओं ने बताया कि हैवी लोडेड ट्रक का दबाव पड़ने से चदरा धंसा है.
वनवे है परिचालन
महात्मा गांधी सेतु के अप स्ट्रीम लेन पटना से हाजीपुर जानेवाले मार्ग की पाया 38 से 46 के बीच में वाहनों का परिचालन हाजीपुर से पटना आनेवाले लेन पर होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement