Advertisement
एक साथ मिले सात घाट
छठपूजा. काम में आयी तेजी, तीन घाटों पर बना पुल 20 लाख की लागत 29 घाटों का निर्माण शुरू पटना : इस बार दीघा के तरफ से सात घाट एक साथ मिल गये हैं. क्षेत्र में इस बार लोगों को छठ करने के लिए अधिक जगह मिलेगी. इस बार बिंद टोली घाट, दीघा घाट, मीनार […]
छठपूजा. काम में आयी तेजी, तीन घाटों पर बना पुल
20 लाख की लागत 29 घाटों का निर्माण शुरू
पटना : इस बार दीघा के तरफ से सात घाट एक साथ मिल गये हैं. क्षेत्र में इस बार लोगों को छठ करने के लिए अधिक जगह मिलेगी. इस बार बिंद टोली घाट, दीघा घाट, मीनार घाट, पाटीपुल घाट, शिवा घाट, जहाज घाट और रामजी चक घाट गंगा तट पर एक साथ मिल गये हैं. हालांकि, बुडको की ओर से इन घाटों पर जाने के लिए तीन से अधिक रास्ते बनाये जा रहे हैं.
छठ घाटों के इंचार्ज व बुडको अधिकारी प्रभाष चंद्रा बताते हैं कि इस बार सभी घाटों की क्षमता में विस्तार किया जा रहा है. जिन सात घाटों की स्थिति एक साथ हो गयी है. इन घाटों पर पांच लाख से अधिक छठव्रती पर्व कर सकते है. वहीं, घाटों पर जाने के लिए सभी जगह रास्ते का निर्माण किया जा रहा है.
राजापुर पुल है सबसे दूर घाट : बुडको की ओर से जिन 29 घाटों का निर्माण किया जा रहा है. इसमें दो करोड़ 20 लाख की राशि खर्च की जा रही है. इसमें सभी घाट शहर से एक किमी से अधिक दूरी पर है. बुडको के पदाधिकारी बताते हैं कि सबसे दूर राजापुर पुल घाट है.
शहर से इस घाट की दूरी चार किमी से भी अधिक है. इसके अलावा बुडको की ओर से कुल चार जगहों पर ह्युम पाइप डाल कर पुल बनाया जा रहा है. इसमें बांस घाट, कुर्जी घाट और एलसीटी घाट का पुल बन चुका है, जबकि महेंद्रु घाट पर पुल निर्माण निगम पुल निर्माण में जुट गया है. वहीं, समाहरणालय घाट का रास्ता अधिक खराब है. घाट के पास गंगा चैनल पार करने के बाद तीन किमी की दूरी तय करने पर गंगा नदी आती है. रास्ते में अभी भी कई जगहों पर दलदल बना हुआ है.
हर दिन रिपोर्ट देने की हिदायत
सीएम के निर्देश के बाद दूसरे दिन नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. निगम बोर्ड की बैठक के बाद लगभग एक घंटे की बैठक में नगर आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने काम की प्रतिदिन रिपोर्ट देने की बात कहीं. नगर आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारियों को प्रतिदिन घाटों पर जाना होगा. काम में कोताही नहीं बरदाश्त की जायेगी.
घाटों पर वैकल्पिक जेनेरेटर रखना होगा, जब तक काम होगा, तब तक घाटों पर नाव रखना होगी. ताकि, निगम के अधिकारी गंगा के घाटों का निरीक्षण कर सकें. नगर आयुक्त ने एक नवंबर तक काम पूरा करने का निर्देश दिया है. बैठक में नगर आयुक्त के अलावा अभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी, अभियंता, मुख्य सफाई निरीक्षक, सिटी मैनेजर व सभी सफाई निरीक्षक मौजूद थे.
निर्बाध बिजली की होगी व्यवस्था
दीपावली और छठपूजा के दौरान राजधानी में बिजली की डिमांड काफी बढ़ जाती है और रोजाना छह सौ मेगावाट बिजली की खपत होने की संभावना है. त्योहार के दौरान विद्युत कंपनी डिमांड के अनुरूप पेसू को बिजली आपूर्ति करेगी. ताकि, 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो सके. 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने में फीडर स्तर पर गड़बड़ी नहीं आये, इसे लेकर पेसू प्रशासन मेंटेनेंस में जुट गया है.
रसोई गैस की नहीं होगी किल्लत
दीवाली व छठ पर रसाेई गैस की कमी नहीं होगी. यह दावा तेल कंपनियों की हैं. तेल कंपनियों का मानना है कि दशहरे के बाद से कुछ बैकलाॅग बढ़ गया है. लेकिन, कंपनियों को प्रयास है कि बैकलॉग को कम किया जाये. मिली जानकारी के अनुसार बिहार में गैस हल्दिया, पारादीप तथा विशाखापट्टनम से आता है. लेकिन, एक-दो दिनों बाद टैंकर का परिचालन सामान्य हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement