Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने राजबल्लभ को भेजा नोटिस
पटना : सुप्रीम कोर्ट ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपित नवादा के विधायक राजबल्लभ प्रसाद को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों नहीं उनकी जमानत रद्द कर दी जाये. पटना हाइकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ राज्य सरकार की अपील पर जस्टिस अर्जन कुमार सिकरी और जस्टिस एनवी रमन्ना के खंडपीठ ने सोमवार […]
पटना : सुप्रीम कोर्ट ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपित नवादा के विधायक राजबल्लभ प्रसाद को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों नहीं उनकी जमानत रद्द कर दी जाये. पटना हाइकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ राज्य सरकार की अपील पर जस्टिस अर्जन कुमार सिकरी और जस्टिस एनवी रमन्ना के खंडपीठ ने सोमवार को सुनवाई की और राजबल्लभ को 26 अक्तूबर को जवाब देने को कहा. कोर्ट ने कहा कि क्यों नहीं आपकी जमानत रद्द कर जेल भेज दिया जाये. मालूम हो कि पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि विधायक राजबल्लभ को जमानत मिलने से मैं दशहत में हूं. कोर्ट में इस मामले में अपना बयान दर्ज कराने की स्थिति में नहीं हूं.
पटना. सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राजद सांसद शहाबुद्दीन को नोटिस जारी किया है. तीन बेटों को खोने वाले पीड़ित चंदा बाबू, पत्रकार राजदेव की पत्नी व राज्य सरकार की अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 28 नवंबर तक शहाबुद्दीन से जवाब मांगा हॅै. कोर्ट ने पूछा है कि क्यों नहीं पूर्व सांसद पर चल रहे मामलों की सुनवाई बिहार के बाहर करायी जाये और उन्हें राज्य से बाहर के जेल में रखा जाये? मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत रद्द कर दिये जाने के बाद शहाबुद्दीन फिलहाल सीवान जेल में बंद हैं.
पटना. गया के आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपित राॅकी यादव की जमानत रद्द कराने की राज्य सरकार की याचिका सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली गयी. राज्य के प्रधान अपर महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षतावाले खंडपीठ में राज्य सरकार की अोर से अपील याचिका दायर की गयी. कोर्ट ने इसकी सुनवाई की तिथि 28 अक्तूबर को निर्धारित की है. राॅकी यादव को पटना हाइकोर्ट ने जमानत दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement