Advertisement
डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स साढ़े छह घंटा विलंब यात्री रहे परेशान
पटना. असम में सोमवार को बोडो आंदोलन के तहत गुवाहाटी बंद किया गया. इससे रेल सेवा असम में ठप हो गयी थी. इसका असर बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा. इस कारण डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्स 6:19 घंटा विलंब से चल रही है. इससे पाटलिपुत्र जंकशन पर रात्रि के तीन बजे पहुंचने की […]
पटना. असम में सोमवार को बोडो आंदोलन के तहत गुवाहाटी बंद किया गया. इससे रेल सेवा असम में ठप हो गयी थी. इसका असर बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा. इस कारण डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्स 6:19 घंटा विलंब से चल रही है. इससे पाटलिपुत्र जंकशन पर रात्रि के तीन बजे पहुंचने की संभावना है. इस स्थिति में डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स के यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. अधिकतर को जंकशन पर रात गुजारनी पड़ी.
डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्स डिब्रूगढ़ से रात्रि के 8:35 बजे खुलती है और अगले रात्रि 9:40 बजे पाटलिपुत्र जंकशन पहुंचती है. हालांकि, यह ट्रेन गुवाहाटी तक अपने निर्धारित समय के अनुसार चल रही थी, लेकिन गुवाहाटी स्टेशन से 25 मिनट विलंब से खुली और अगले स्टेशन पहुंचते-पहुंचते दो घंटा विलंब हो गयी और इसके बाद छह घंटा विलंब से चल रही है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि असम में ही डिब्रूगढ़ राजधानी रोक दी गयी थी, जिस कारण यह ट्रेन विलंब से चल रही है.
राजेंद्र नगर-जम्मूतवी-राजेंद्र नगर अर्चना एक्स एक ही ट्रेन है, जो सप्ताह में दो दिन राजेंद्र नगर और दो दिन जम्मूतवी से खुलती है. जम्मूतवी से रविवार के रात्रि 8:10 बजे खुलने वाली अर्चना एक्स सोमवार की शाम 5:55 बजे खुली है और 21:45 घंटा विलंब से चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement