Advertisement
धनरूआ में पंस की बैठक में हुआ हंगामा
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के स्वर्ण जयंती भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक में जम कर हंगामा हुआ. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ने किया. बैठक कई मुद्दों पर हंगामेदार रही. सदस्यों ने इंदिरा आवास में अनियमितता का आरोप लगाया तथा सहायक की मनमानी को इसके लिए दोषी ठहराया. साथ ही सामूहिक स्थानांतरण […]
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के स्वर्ण जयंती भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक में जम कर हंगामा हुआ. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ने किया. बैठक कई मुद्दों पर हंगामेदार रही. सदस्यों ने इंदिरा आवास में अनियमितता का आरोप लगाया तथा सहायक की मनमानी को इसके लिए दोषी ठहराया.
साथ ही सामूहिक स्थानांतरण की मांग की. सदस्य उस वक्त आवाक रह गये, जब कोसुत पंचायत के मुखिया वीरेंद्र पासवान ने यह बताया कि मुखिया बनने के कुछ माह पूर्व इंदिरा आवास सहायक ने इंदिरा आवास के लिए उनसे पांच हजार रुपये जबरन ले लिये थे .पैसा नहीं देने पर लाभ से वंचित कर देने की धमकी तक दे डाली थी. बारी बिगहा के मुखिया सूर्यकांत प्रसाद ने आरोप लगाया कि औरंगपुर गांव के संजय रविदास की पत्नी को 2014 में इंदिरा आवास देना था. लेकिन, उनकी गर्भवती पत्नी की मौत के बाद इंदिरा आवास सहायक ने जान-बूझ कर संजय को उस लाभ से वंचित रखा. इसे लेकर मुखिया ने प्रखंड मे हो-हल्ला भी मचाया था. इंदिरा आवास सहायक ने सदन को जानकारी दी कि लाभुक संजय रविदास के खाते में कुछ दिन पूर्व ही राशि चली गयी है.
धनरूआ की मुखिया सुनीता देवी ने बाढ़ राहत वितरण में अनियमितता बरतने व सीओ से शिकायत करने के बावजूद उनकी शिकायत को नजरअंदाज करने का आरोप अंचलाधिकारी पर लगाया. सांडा पंचायत के मुखिया प्रेम शीला देवी ने कहा कि उनकी पंचायत में स्थित नवसृजित प्राथमिक स्कूल, बालापर का भवन करीब दो दशक पूर्व से बना हुआ है. लेकिन, स्कूल का संचालन नहीं होता है. इस कारण गांव के बच्चों को करीब ढाई किलोमीटर पैदल चल कर रसलपुर व मठिया पर पढ़ने जाना पड़ता है.
नदवां के मुखिया शंकर कुमार ने जन वितरण प्रणाली की राशन सामग्री के वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया. सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय में खुद के मान-सम्मान न मिलने की भी शिकायत की. इसके अलावे मनरेगा समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. मौके पर बीडीओ पंकज कुमार निगम, सीओ कुमारी अनुकंपा, उपप्रमुख सुरबिला कुमारी, सदस्य राजकिशोर प्रसाद, धर्मेंद्र रजक, धर्मवीर प्रसाद, मुखिया माधुरी देवी, राजेश्वर प्रसाद, लंबू पासवान, उपेंद्र पंडित समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement