Advertisement
देखिए, पानी टपक रहा है, ठीक कराएं : सीएम
अधिकारियों को देते रहे निर्देश, बाललीला व कंगन घाट में टेका मत्था पटना सिटी : गलियों में काम अभी बाकी है, इसे जल्द कराइए. बिजली के तार व जर्जर हो चुके खंभों की भी बदली कराइए. समय कम है. लापरवाही ठीक नहीं. कुछ इसी अंदाज में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शताब्दी गुरुपर्व पर सरकार […]
अधिकारियों को देते रहे निर्देश, बाललीला व कंगन घाट में टेका मत्था
पटना सिटी : गलियों में काम अभी बाकी है, इसे जल्द कराइए. बिजली के तार व जर्जर हो चुके खंभों की भी बदली कराइए. समय कम है. लापरवाही ठीक नहीं. कुछ इसी अंदाज में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शताब्दी गुरुपर्व पर सरकार की ओर से की गयी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे.
अधिकारियों के दल के साथ स्थल निरीक्षण को पहुंचे मुख्यमंत्री तख्त साहिब के पास गाड़ी से उतर कर हरमंदिर गली में पैदल आते हैं. यहां पर बिजली को तार को बदलने व अतिक्रमण को हटाने के साथ गुरुद्वारा से गली में टपक रहे पानी को देख कमेटी के लोगों को ठीक कराने का निर्देश देते हुए आगे बढ़ते हैं. यहां से दरिवाज बहादुर लेन पहुंचते हैं. वहां पर चल रहे कार्य को देखा और विकास में तेजी लाने का आदेश दिया. इसके बाद बाड़े की गली होते हुए लंगर हाॅल से मुख्यमंत्री तख्त साहिब में आते हैं. यहां पर मुख्यमंत्री लंगर हाॅल के तरफ चल रहे कार्य को देखते हुए भूमिगत पार्किंग स्थल के पास आते हैं, फिर यहां पर पार्किंग स्थल के पास गली से बैरिकेडिंग करने का आदेश देते हैं.
देखिए कितना सुंदर थाना भवन बना : तख्त साहिब से निकलने के बाद मुख्यमंत्री कंगन घाट की तरफ बढ़ते हैं. रास्ते में चौक थाना भवन को देख मुख्यमंत्री कहते हैं, देखिए कितना सुंदर थाना भवन बन गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ कंगन घाट पर आते हैं, वहां कंगन घाट गुरुद्वारा में मत्था टेकते हैं. यहां मुख्यमंत्री को सिरोपा दिया जाता है. फिर मुख्यमंत्री कंगन घाट पर पर्यटन विभाग की ओर से कराये जाने वाले निर्माण की जानकारी लेते हैं. इसके बाद मुख्य सचिव से कहते हैं, यहां पर भी टेंट सिटी बन सकती है. कंगन घाट के आसपास के कार्य को देखते हुए व आवश्यक निर्देश देकर मुख्यमंत्री फिर लौटते हैं.
पहुंचे बाल लीला गुरुद्वारा और एनआरआइ डेरा : मुख्यमंत्री वहां निरीक्षण करने के बाद बाल लीला गुरुद्वारा पहुंचते हैं, जहां पर मुख्यमंत्री को गुरुद्वारा के प्रधान बाबा गुरविंदर सिंह, प्रबंधक कमेटी के पूर्व सचिव सरदार राजा सिंह व शताब्दी गुरुपर्व के महंत हरि सिंह ने स्वागत करते हैं. साथ ही आशीषस्वरूप सिरोपा व तलवार भेंट किया जाता है. इसके बाद गुरु नानक निष्काम जत्था के प्रमुख भाई मोहिंदर सिंह की ओर से अप्रवासी के लिए बनाये गये डेरा में पहुंचते हैं, वहां की व्यवस्था को देखते हैं.
स्टेशन और पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण : मुख्यमंत्री वहां से पटना साहिब स्टेशन पहुंचते हैं, जहां चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति को देखते हैं. वहां पर भी आवश्यक निर्देश देने के बाद मुख्यमंत्री नवनिर्मित चौकशिकारपुर उपरि सेतु से बाइपास आते हैं, जहां पर पार्किंग व टेंट सिटी के लिए चयनित जगह का निरीक्षण करते हैं. मुख्यमंत्री गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा भी जाते हैं, वहां की व्यवस्था को देखते हैं.
पटना : गुरुपर्व को देखते हुए पुरातत्व निदेशालय को निर्देश दिया गया है कि पटना सिटी क्षेत्र के चिह्नित हेरिटेज स्थलों, बिल्डिंग, पादरी की हवेली, पत्थर की मसजिद, गुरहट्टा कब्रिस्तान इत्यादि का उन्नयन कर उसके सौंदर्यीकरण का काम तुरंत पूरा करें. 15 नवंबर तक लाइटिंग तथा साइनेज लगाने के काम को पूरा किया जाये. यह निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने दिया हैं. गुरुपर्व को लेकर समय कम होने पर अधिकारियों व कर्मचारियों को काम में लापरवाही नहीं करने का निर्देश दिया गया है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे प्रकाशोत्सव के दौरान अग्निशमन के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर लें और तथा इसके लिए जरूरत के सभी उपकरणों के क्रय का प्राक्लन तैयार कर प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय में जमा करा दें. ताकि, जल्द टेंडर के काम को पूरा कर लिया जाये.
वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वैसे सभी पेड़, जो कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, सूख गये हैं या रास्ते पर झुक गये हैं, उन्हें काट कर हटाया जाये. वहीं, 27 नवंबर तक विधि-व्यवस्था, यातायात प्लान तथा पुलिस बल व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की समीक्षा की जायेगी. वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना तथा पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना को निर्देश दिया गया कि वे बैठक में इस संबंध में पीपीटी प्रस्तुत करें.
इस बारे में डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि हेरिटेज स्थलों, बिल्डिंग, पादरी की हवेली, पत्थर की मसजिद सहित अन्य पुराने जगहों को चिह्नित कर उसे सजाने को कहा गया हैं. ताकि, बाहर से आये लोगों को बिहार की संस्कृति के बारे में पूर्ण जानकारी मिल सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement