Advertisement
16 साल के हैं, स्कूटी चलाते हैं तो बना सकते हैं डीएल
पटना: अगर आप 16 साल के हैं और स्कूटी चलाते हैं, तो ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवा सकते हैं. जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) इसके लिए स्पेशल ड्राइव चला रहा है. इसके तहत आसान प्रक्रिया से ऐसे आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस व डीएल दिया जा रहा है. यातायात नियमों को तोड़ रहे स्कूली व कॉलेज छात्रों की […]
पटना: अगर आप 16 साल के हैं और स्कूटी चलाते हैं, तो ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवा सकते हैं. जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) इसके लिए स्पेशल ड्राइव चला रहा है. इसके तहत आसान प्रक्रिया से ऐसे आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस व डीएल दिया जा रहा है. यातायात नियमों को तोड़ रहे स्कूली व कॉलेज छात्रों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र झा ने स्पेशल ड्राइव चलाने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि 16 और 17 साल के छात्र बिना गियर के वाहन चला सकते हैं. यह विधि सम्मत है. डीएल बनवाने के बाद उन्हें किसी तरह का फाइन नहीं किया जायेगा.
यह है प्रक्रिया: 16 और 17 साल के आवेदकों को डीएल निर्गत करने की प्रक्रिया डीएल वैसी ही है जैसी व्यस्कों के लिए तय है. पहले आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस जारी किया जाता है. फिर ऑन फील्ड ड्राइविंग टेस्ट लिया जाता है. इसमें पास होने पर फाइनल डीएल स्मार्ट कार्ड डीटीओ द्वारा जारी किया जाता है. 18 साल होने पर गियर बाइक व लाइट मोटर व्हीकल (कार) के लिए नये सिरे से आवेदन करना होगा.
लर्निंग ऐसे करें प्राप्त: लर्निंग प्राप्त करने के लिए प्रपत्र एक व दो के साथ आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र व 3 फोटो के साथ आवेदन करना होगा. साथ में मेडिकल फिटनेस व ब्लड ग्रुप सर्टिफिकेट भी संलग्न करना होगा. इसे लर्निंग काउंटर पर 130 रुपये आवेदन शुल्क के साथ जमा करना होगा. काउंटर पर रसीद मिलेगा, जिसके 15 दिन के अंदर लर्निंग लाइसेंस जारी किया जाता है.
440 रुपये देना होगा शुल्क : लर्निंग लाइसेंस जारी होने के 30 दिन बाद परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है. परमानेंट लाइसेंस के लिए प्रपत्र 4, लर्निंग लाइसेंस की मूल प्रति और 2 फोटो के साथ आवेदन करना होगा. आवेदन शुल्क के रूप में 440 रुपये चुकाने होंगे. रसीद मिलने के बाद 21 दिनों के अंदर वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में ऑन फील्ड ड्राइविंग टेस्ट देना होगा. टेस्ट पास करने के 10 दिनों के भीतर डीएल स्मार्ट कार्ड जारी किया जाता है.
16 व 17 साल के छात्र गियरलेस स्कूटर चला सकते हैं. नियम उल्लंघन करनेवाले छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्पेशल ड्राइव स्कीम में आसान प्रक्रिया द्वारा डीएल निर्गत किया जा रहा है. ऑन फील्ड ड्राइविंग टेस्ट पास करना जरूरी है. टेस्ट पास करने के बाद उन्हें डीएल स्मार्ट कार्ड जारी किया जाता है.
सुरेंद्र झा, डीटीओ, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement