पटना : गिनीज बुक में कम समय में बने फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने का दावा कर फिल्म बना रहे निर्माता-निर्देशक विशेष अखौरी (बाराचट्टी, गया) व उसके सहयोगी चिरंजीव चौधरी (राजाबाजार) को पुलिस ने पांच लाख की ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों पर आरोप है कि एक छात्रा से इन लोगों ने दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए पांच लाख रुपये लिये और न तो एडमिशन हुआ और न ही पैसा लौटाये.
छात्रा अंकिता (हनुमान नगर निवासी) ने इन दोनों के खिलाफ पत्रकार नगर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद छापेमारी कर दोनों को पत्रकार नगर पुलिस ने पकड़ लिया. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. अंकिता ने जो लिखित शिकायत की है उसके अनुसार उसने मेडिकल में एडमिशन के नाम पर पहले पचास हजार रुपये लिए. इसके बाद एडमिशन के बाद साढ़े सात लाख देने को कहा था. विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए वे दोनों जुलाई से अगस्त तक पांच लाख रुपये ले चुके हैं, लेकिन एडमिशन नहीं हुआ.
नामीबिया के विश्व कर्तिमान को तोड़ने के लिए बना रहा था फिल्म
विशेष चौधरी इन दिनों हमारी आकांक्षा द डिजायर नाम की फिल्म बना रहा था. उसकी योजना था कि वह नामीबिया के फिल्मकारों द्वारा बनायी गयी दस दिन 16 घंटे चार मिनट से कम समय में फिल्म का निर्माण कर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा सके.