25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

123 कॉलेजों के 8700 छात्र देंगे कपार्टमेंटल की परीक्षा

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 212 कॉलेजों को कंपार्टमेंटल परीक्षा फाॅर्म भरने से अलग कर दिया है. इन काॅलेजों को ऑनलाइन प्रक्रिया से अलग रखा गया है. इनमें से 123 कॉलेज ऐसे है, जहां से 2016 में इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थी शामिल हुए थे. अब इन कॉलेजों में परीक्षार्थी को पास के […]

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 212 कॉलेजों को कंपार्टमेंटल परीक्षा फाॅर्म भरने से अलग कर दिया है. इन काॅलेजों को ऑनलाइन प्रक्रिया से अलग रखा गया है. इनमें से 123 कॉलेज ऐसे है, जहां से 2016 में इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थी शामिल हुए थे. अब इन कॉलेजों में परीक्षार्थी को पास के दूसरे मान्यता प्राप्त कॉलेज से कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए परीक्षा फाॅर्म भरवाया जायेगा. समिति के अनुसार 212 विवादित कॉलेजों में से 123 कॉलेजों के आठ हजार 700 परीक्षार्थी ऐसे हैं, जो कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होंगे. इन परीक्षार्थियों को परीक्षा फाॅर्म भरवाने की जिम्मेवारी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है.
2017 की परीक्षा में भी छात्रों को मिलेगा फायदा : जिन कॉलेजों की संबद्धता समिति द्वारा समाप्त कर दी गयी है. उन कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों को 2017 के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फाॅर्म दूसरे मान्यता प्राप्त कॉलेज से भरवाया जायेगा. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि काॅलेजों की संबद्धता समाप्त की गयी है. इन कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों का साल खराब न हो, इसके लिए इन कॉलेजों के छात्रों का रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फाॅर्म पास के दूसरे कॉलेजों से भरवाया जायेगा. इसके लिए उन कॉलेजों को डीइओ के माध्यम से बस 2017 के लिए सीट की वृद्धि की जायेगी.
कंपार्टमेंटल परीक्षा फाॅर्म भरवाने से 10 करोड़ की राशि बोर्ड खाते में : मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए ऑनलाइन फाॅर्म भराये जा रहे हैं. मैट्रिक में जहां मंगलवार तक 61 हजार 221 छात्रों का ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरा जा चुका है. वहीं, इंटर में 28 हजार छात्रों ने अब तक परीक्षा फाॅर्म भरा है. परीक्षा फाॅर्म भरने में इ-चालान की व्यवस्था समिति की ओर से की गयी है. अब तक फाॅर्म भराने से समिति कार्यालय को 10 करोड़ उसके खाते में आ चुके हैं.
20 तक भरे जायेंगे इंटर के परीक्षा फाॅर्म : इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा फाॅर्म की तिथि दो दिन आगे बढ़ा दी गयी है. 18 अक्तूबर तक ही इंटर का परीक्षा फाॅर्म भरा जाना था. लेकिन, अब 20 अक्तूबर तक फॉर्म भरा जायेगा. वहीं, मैट्रिक के परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. मैट्रिक का परीक्षा फाॅर्म 20 अक्तूबर तक ही भरा जाना है.
उत्तर पुस्तिका को स्कैन करने के लिए लगाये जायेंगे एक हजार स्कैनर: 10 से 12 नवंबर तक मैट्रिक और 12 नवंबर को इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के हर पन्ने काे स्कैन किया जायेगा. स्कैन के लिए टीसीएस एजेंसी को काम सौंपा गया है. उत्तरपुस्तिका के स्कैन के लिए एक हजार स्कैनर लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें