18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में नये पुल की डीपीआर 6 माह में

पटना : भागलपुर में गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु के बगल में फोर लेन नये पुल का निर्माण होगा. नये पुल का डीपीआर छह माह में बनेगा. साढ़े चार किलोमीटर बननेवाले फोर लेन नये पुल का डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम पुल का डीपीआर तैयार कराने के […]

पटना : भागलपुर में गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु के बगल में फोर लेन नये पुल का निर्माण होगा. नये पुल का डीपीआर छह माह में बनेगा. साढ़े चार किलोमीटर बननेवाले फोर लेन नये पुल का डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम पुल का डीपीआर तैयार कराने के लिए इस माह कंसल्टेंट का चयन पूरा कर लेगी. भागलपुर में टू लेन के विक्रमशिला सेतु पर वाहनों के बढ़ते दबाव को लेकर राज्य सरकार ने बगल में नया पुल बनाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मार्च महीने में दो दिवसीय दौरे के क्रम में विक्रमशिला सेतु की हालत का जायजा लिये थे. विक्रमशिला सेतु की स्थिति देख कर पदाधिकारियों को पुल की मरम्मत का निर्देश दिये थे.
विक्रमशिला सेतु के समानांतर एक नये पुल के निर्माण के संबंध में उसकी फिजिबियलिटी रिपोर्ट तैयार करने को कहा था. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बिहार राज्य पुल निर्माण ने भागलपुर में गंगा नदी में डाउन स्ट्रीम में विक्रमशिला सेतु के समानांतर नये पुल के निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू की है. नये पुल का डीपीआर तैयार होने के बाद उसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद पुल निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
नये पुल का डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंट का चयन होगा. पुल निर्माण निगम ने इसके लिए टेंडर निकाला है. टेंडर भरनेवाले एजेंसी का टेक्निकल बीड 27 अक्तूबर को खुलेगा. इसमें सफल एजेंसी का फिनांसियल बीड चार नवंबर को फाइनल होगा. उसमें कंसल्टेंट का चयन होगा. चयन होनेवाले कंसल्टेंट को छह माह में डीपीआर तैयार करना होगा.
मिली जानकारी के अनुसार विक्रमशिला सेतु के समानांतर बननेवाले फोर लेन नये पुल का डीपीआर को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. नये पुल के निर्माण पर लगभग 1300 करोड़ खर्च होंगे. पुल का निर्माण पांच साल में होगा.
विक्रमशिला सेतु का होगा जीर्णोद्धार
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम विक्रमशिला सेतु की मरम्मत करायेगी. सेतु की मरम्मत पर लगभग 14़ 35 करोड़ खर्च होंगे.सेतु की मरम्मत का काम डेढ़ साल में करने के लिए समय तय हुआ है. पूर्वी बिहार व सीमांचल को जोड़नेवाला यह महत्वपूर्ण सेतु है. विक्रमशिला सेतु एनएच 80 व एनएच 31 को जोड़ती है. सेतु का निर्माण वर्ष 2001 में हुआ था. तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सेतु का उद्घाटन की थी. दो लेन के सेतु पर भारी वाहनों के चलने से स्थिति खराब हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें