21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद पूर्णिमा पर गंगा स्नान व पूजा-अर्चना

पटना सिटी : शरद पूर्णिमा के मौके पर बुधवार अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना व भगवती का शृंगार किया गया. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी में भी पूजा -अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान हुए. इधर, बेगमपुर स्थित दादाबाड़ी जैन मंदिर में भी जैन धर्मानुरागियों ने दादा गुरुदेव की पूजा- अर्चना की, जिसकी शुरुआत नवकार मंत्र […]

पटना सिटी : शरद पूर्णिमा के मौके पर बुधवार अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना व भगवती का शृंगार किया गया. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी में भी पूजा -अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान हुए. इधर, बेगमपुर स्थित दादाबाड़ी जैन मंदिर में भी जैन धर्मानुरागियों ने दादा गुरुदेव की पूजा- अर्चना की, जिसकी शुरुआत नवकार मंत्र से हुई. कार्यक्रम में प्रदीप जैन, पारसचंद वैद्य, राजेश चौरड़िया, जयंती मेहता, गणेश सिपानी आदि थे. दूसरी ओर, भक्तों की भीड़ गंगा स्नान के लिए खाजेकलां, महावीर घाट, गायघाट व भद्र घाट समेत अन्य गंगा घाटों पर जुटी थी.
गंगा की उतारी आरती: शरद पूर्णिमा पर रविवार को श्री गुरु गोविंद सिंह घाट (कंगन घाट) पर गंगा सेवा दल समन्वय समिति की ओर से गंगा की आरती उतारी गयी. अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ राजीव गंगौल ने की. मां गंगा की आरती पंडित मधुसूदन मिश्र ने उतारी. प्रधान पुजारी आचार्य पंडित राधेश्याम मिश्र ने शरद पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला.
मौके पर समिति के महासचिव पंडित राजेश शुक्ला, शम्मी कपूर,राजनाथ राय, विपिन, सुरेंद्र अग्रवाल, बैद्यनाथ प्रसाद, निशिकांत शुक्ला, विजेंद्र शर्मा, दिलीप यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें