Advertisement
सफलता शराबबंदी की, कहानी अररिया से : बिक गयी पुश्तैनी जमीन अब बदली जिंदगी
पुरखों की जमीन जायदाद से शराब खरीद कर गला तर करने वाला रिंकू सिंह आज खुशहाल है. उसके चेहरे पर शराबबंदी के बाद आज खास चमक है व इतिहास रचने का एक माद्दा भी है. रामपुर कोदरकट्टी निवासी रिंकू सिंह इन दिनों शराबबंदी से बेहद खुश व संतुष्ट है. उसके लिए शराबबंदी एक वरदान साबित […]
पुरखों की जमीन जायदाद से शराब खरीद कर गला तर करने वाला रिंकू सिंह आज खुशहाल है. उसके चेहरे पर शराबबंदी के बाद आज खास चमक है व इतिहास रचने का एक माद्दा भी है. रामपुर कोदरकट्टी निवासी रिंकू सिंह इन दिनों शराबबंदी से बेहद खुश व संतुष्ट है. उसके लिए शराबबंदी एक वरदान साबित हुआ है. उसने शराब छोड़ने के बाद फिर से नयी जिंदगी की शुरुआत की है.
शराब पीने का आदि होने के कारण उसने अपनी सारी जायदाद बेच दी. शराब पीने में अपनी पुश्तैनी जमीन जायदाद खत्म करने के बाद फिर से नयी जिंदगी की शुरुआत की है. शराबबंदी के बाद उसने शराब पीना छोड़ दिया. उसके पास जीवन जीने के लिए कोई विकल्प नहीं बचा था. लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और अपनी पत्नी सीमा देवी से विचार कर बंधन बैंक से लोन लेकर एक ऑटो खरीदा. आज वह ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है. इतना ही नहीं पति के शराब छोड़ने के बाद पत्नी ने भी बंधन बैंक से जुड़ कर डेयरी के लिए ऋण लिया और आज डेयरी चला रही है.
उनके तीन बच्चे सत्यम, सिक्कू व सिबेस जो कभी गांव की गलियों में कंचे खेला करता थे आज गांव के ही एक कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई शुरू कर दिया है. रामपुर कोदरकट्टी के पूर्व मुखिया राजेश सिंह कहते हैं कि इन दिनों रिंकू सिंह उनके पंचायत के लिए एक उदाहरण बन गया है. अब समाज के लोग उसे गले लगाते हैं.नसीहत के तौर पर लोग उसका नाम लेते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement