Advertisement
कांग्रेस के महासम्मेलन में होगा नेताओं का जुटान
पटना : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि आगामी अक्तूबर को पटना में होने वाले कांग्रेस का ‘दलित-अल्पसंख्यक महासम्मेलन’ में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का जुटान होगा. महासम्मेलन में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, सीपी जोशी, शकील अहमद, वली रहमानी और मौलाना अजराहुल हक […]
पटना : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि आगामी अक्तूबर को पटना में होने वाले कांग्रेस का ‘दलित-अल्पसंख्यक महासम्मेलन’ में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का जुटान होगा. महासम्मेलन में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, सीपी जोशी, शकील अहमद, वली रहमानी और मौलाना अजराहुल हक शिरकत करेंगे.
महासम्मेलन में देश में दलित-अल्पसंख्यकों पर बढ़ रहे अत्याचार और उनकी शिक्षा के घटते स्तर पर मंथन होगा. महासम्मेलन में दलित-अल्पसंख्यकों को मेन स्ट्रीम में लाने की योजना भी बनायी जायेगी. वे सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों देश में दलित-अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की तेजी से बढ़ी घटनाओं से राष्ट्र स्तब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement