Advertisement
सफलता शराबबंदी की, कहानी पूर्णिया से : शराब के पैसे से अब हो रहा है गौपालन
जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नं चार में स्थित है बक्साघाट मुहल्ला, जो पूर्ण शराबंदी से पहले दारू घाट के नाम से जाना जाता था. इस मोहल्ले का बेचन ऋषि प्रत्येक दिन कम से कम 100 रूपये शराब में खर्च किया करता था. यारों की महफिल जमती थी तो कई गुणा अधिक खर्च हो जाते थे. […]
जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नं चार में स्थित है बक्साघाट मुहल्ला, जो पूर्ण शराबंदी से पहले दारू घाट के नाम से जाना जाता था. इस मोहल्ले का बेचन ऋषि प्रत्येक दिन कम से कम 100 रूपये शराब में खर्च किया करता था. यारों की महफिल जमती थी तो कई गुणा अधिक खर्च हो जाते थे.
अब शराब बंद है तो पैसे की सीधी बचत हो रही है. अनिल ऋषिदेव ने माना कि हर रोज वह शराब पिया करता था. 50 से 100 रुपये खर्च होना तो आम बात थी. अशोक मरांडी हर रोज देर शाम दूसरे की मदद से अपनी घर की दहलीज तक पहुंचता था. पेशे से मजदूर अशोक दिन भर मजदूरी में कमाये रुपये में से बमुश्किल 05-10 रुपये भी लेकर घर वापस नहीं लौटता था. लेकिन अब फिजां बदल चुकी है. बेचन ने दारू मद में बचे रुपये में से 20 हजार में गाय खरीदी है और मजे से अब सपरिवार दूध खा रहा है.
अनिल ऋषिदेव ने भी बचत कर 7500 रुपये जमा किये और एक गाय की बाछी खरीद लाया. वहीं मंगल ऋषि ने इन रुपयों से मुहल्ले में ही एक परचून की दुकान खोल रखी है. जबकि राजकिशोर ऋषि ने मुहल्ले के बगलमें सब्जी बेचना आरंभ कर दिया. इसके अलावा भी कई ऐसे नाम हैं जो शराब के बचाये पैसे से छोटे-मोटे कारोबार को आरंभ कर चुका है.
अहम यह है कि मुहल्ले में सरकारी स्कूल भी है लेकिन अधिकांश बच्चे स्कूल से बाहर ही रहते थे. वजह यह थी कि पिता शराब के नशे में चूर रहते थे और मां पिता की हरकत से परेशान रहती थी. लिहाजा बच्चों की पढ़ाई हाशिये पर थी. अनिल हो या अशोक या फिर मंगल ऋषि सबों के बच्चे अब स्कूल जाने लगे. बेचन ऋषि कहते हैं ‘ हम नहीं पढ़े तो क्या हुआ, बच्चे का पढ़ना जरूरी है’. पैसे की बचत हुई तो घर में भी आर्थिक खुशहाली आयी. परिवार के लोग पहले से बेहतर खा पी रहे हैं और कपड़े पहन रहे हैं. वहीं जरूरी हिंसा में कमी आयी है. संगीता देवी कहती है ‘दारू के कारण रोज घर में मारपीट होय रहैय. जहिया सय मरद दारू छोड़ल कय, एकदम भोला बाबा भाय गैलेय ‘ .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement