पटना: किडनी मरीजों के लिए पीएमसीएच में 20 और डायलिसिस मशीनें लगायी जायेंगी. इसके बाद अस्पताल में 31 डायलिसिस मशीनें हो जायेंगी. शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन व नेफ्रो विभाग की बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेज दिया गया है.
पत्र में मशीन के साथ कर्मचारी बढ़ाने की भी मांग की गयी है. अब 24 घंटे डायलिसिस : अस्पताल में किडनी मरीजों को 24 घंटे डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. इसके लिए 15 कर्मी बढ़ाये जा रहे हैं, जो तीन घंटे के शिफ्ट में काम करेंगे. अभी गंभीर मरीजों के लिए 12 घंटे डायलिसिस की सुविधा है, जिसके कारण कभी-कभी गंभीर मरीजों को निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ अमर कांत झा अमर ने बताया कि 20 डायलिसिस मशीनें बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा गया है. वहीं मरीजों को डायलिसिस की सुविधा 24 घंटे मिले, इस दिशा में काम हो रहा है.