17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू-पत्थर बिक्री को स्‍टॉकिस्ट लाइसेंस जरूरी

पटना. जिलों में बालू-पत्थर बेचने वालों को अब हर हाल में स्टॉकिस्ट लाइसेंस लेना होगा. खान भूतत्व विभाग ने बालू-पत्थर बिक्रेताओं के लिए स्टॉकिस्ट लाइसेंस लेने की अनिवार्यता संबंधी निर्देश शुक्रवार को जारी कर दिया. बिहार में बालू और पत्थर बेचने के काम में 21.12 हजार लोग लगे हैं. अब तक वे बिना कोई स्टाॅकिस्ट […]

पटना. जिलों में बालू-पत्थर बेचने वालों को अब हर हाल में स्टॉकिस्ट लाइसेंस लेना होगा. खान भूतत्व विभाग ने बालू-पत्थर बिक्रेताओं के लिए स्टॉकिस्ट लाइसेंस लेने की अनिवार्यता संबंधी निर्देश शुक्रवार को जारी कर दिया. बिहार में बालू और पत्थर बेचने के काम में 21.12 हजार लोग लगे हैं. अब तक वे बिना कोई स्टाॅकिस्ट लाइसेंस के ही बालू-पत्थर की बिक्री कर रहे थे. विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिला खनन पदाधिकारियों को इसका अक्षरश: पालन कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने 15 दिसंबर तक सभी जिलों से स्टाॅकिस्ट लाइसेंस की रिपोर्ट भी मांगी है.
सूबे में कैसे जारी है बालू के अवैध खनन का धंधा
पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य में बालू खनन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सोन नदी से रोजाना सैकड़ों ट्रक बालू निकालने और बेचने का अवैध धंधा बिहार के दर्जनों जिलों में चल रहा है. बालू लदे हर ट्रक से 6000 रुपये की वसूली की जाती है. मुख्यमंत्री बताएं कि बालू पर एनजीटी की रोक के बावजूद यह कैसे हो रहा है.
दवा, बालू, शराब पर ही मोदी की राजनीति : सिंह
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी ने अपनी राजनीति को दवा, बालू, शराब व जमीन के ईद-गिर्द कर लिया है. कभी कहते हैं दवा को लेकर सरकार ने अनियमितता अपनायी, कभी बालू को लेकर सरकार पर आरोप लगाते, तो कभी शराब व्यापारियों के लिए इनकी चिंता बढ़ जाती है. मोदी को सरकार की नयी नीति पसंद नहीं आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें