Advertisement
तीन करोड़ के सोने की लूट में जालंधर पुलिस का बिहार में छापा, हाथ खाली
पटना : पंजाब के जालंधर के होशियारपुर हाइवे पर 30 अगस्त को मण्णपुरम फाइनेंस के कार्यालय से तीन करोड़ रुपये मूल्य के दस किलो सोने की लूट का तार बिहार से जुड़ गया है. यहां लूट की घटना को अंजाम देने में बिहार के दो अपराधी शामिल हैं. इन दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए […]
पटना : पंजाब के जालंधर के होशियारपुर हाइवे पर 30 अगस्त को मण्णपुरम फाइनेंस के कार्यालय से तीन करोड़ रुपये मूल्य के दस किलो सोने की लूट का तार बिहार से जुड़ गया है.
यहां लूट की घटना को अंजाम देने में बिहार के दो अपराधी शामिल हैं. इन दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस की टीम ने पटना, समस्तीपुर व बेगूसराय में छापेमारी की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद पुलिस टीम लौट गयी. इस लूटकांड में जालंधर में ही पुलिस की टीम ने ट्रांसपोर्टर बाप-बेटे सुरजीत सिंह व सुखविंदर सिंह को चार सितंबर को पकड़ा था. इन दोनों से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि जालंधर के बिल्ला गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया था और घटना को अंजाम देने के बाद बिल्ला अपना हिस्सा लेकर ओड़िशा चला गया. वहीं दो अपराधी बिहार के और दो उत्तरप्रदेश के घटना के बाद निकल गये.
पंजाब पुलिस को इस बात की जानकारी उन लोगों से मिली थी कि बिहार में उन दोनों का ठिकाना पटना, समस्तीपुर व बेगूसराय है. इसके बाद बिहार, उत्तर प्रदेश व ओड़िशा में छापेमारी करने के लिए पंजाब पुलिस की दस टीमें बनायी गयी थीं. इनमें से दो टीमें बिहार भी आयी थीं. टीमों ने पटना, समस्तीपुर व बेगूसराय में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा और टीम को वापस लौटना पड़ा. दोनों अपराधी अपने-अपने घरों से फरार थे.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब मण्णपुरम फाइनेंस के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, तो एक बाइक पर दो व्यक्ति तीन-चार दिनों से कंपनी के इर्द-गिर्द रेकी करते हुए पाये गये. इसके बाद उक्त बाइक के नंबर से पुलिस सुरजीत सिंह तक पहुंच गयी. इसके बाद पुलिस को यह जानकारी मिल गयी कि सुरजीत सिंह का बड़ा भाई वरिंदरजीत सिंह जालंधर के बिल्ला गिरोह से जुड़ा हुआ है और रेकी करने वाले दोनों बाप-बेटा हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ा और लूटा गया एक किलो सोना भी बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement