Advertisement
लाखों के कंप्यूटर और प्रिंटर ले गये चोर
बिहटा : बुधवार की रात्रि चोरों के दल ने पुलिसिया गश्ती को धता बताते हुए बिहटा प्रखंड मुख्यालय में निर्वाचन और एमओ कार्यालय का ताला काट कर लाखों रुपये के कंप्यूटर व प्रिंटर सहित अन्य सामान चुरा कर फरार हो गये. ताज्जुब की बात यह है कि बिहटा अंचल गार्ड और रात्रि प्रहरी के रूप […]
बिहटा : बुधवार की रात्रि चोरों के दल ने पुलिसिया गश्ती को धता बताते हुए बिहटा प्रखंड मुख्यालय में निर्वाचन और एमओ कार्यालय का ताला काट कर लाखों रुपये के कंप्यूटर व प्रिंटर सहित अन्य सामान चुरा कर फरार हो गये. ताज्जुब की बात यह है कि बिहटा अंचल गार्ड और रात्रि प्रहरी के रूप में तैनात चौकीदार सहित प्रखंड परिसर के आवास में रह रहे कर्मियों को चोरी की घटना की भनक तक नहीं लगी.
इस संबंध में अंचल और प्रखंड के अधिकारी ने बिहटा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. प्रखंड कार्यालय में लगा सीसीटीवी शोभा का वस्तु बना हुआ है. करीब छह महीने पहले प्रखंड कार्यालय में सीसीटीवी लगाया गया था, लेकिन अब तक चालू नहीं किया गया है. वहीं, रात में प्रखंड कार्यालय का मुख्य गेट बंद नहीं रहता है, जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से आ-जा सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को प्रखंड और अंचल के अधिकारी और कर्मी काम निबटाने के बाद नियत समय पर कार्यालय को बंद कर चले गये. गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद सिंह और कर्मी कार्यालय पहुंचे, तो देखा कि निर्वाचन कार्यालय और सप्लाइ कार्यालय के मुख्य गेट का ताला टूटा है .
भीतर जाने पर कार्यालय से कंप्यूटर व प्रिंटर तथा अन्य सामान गायब मिले. अंचलाधिकारी ने बिहटा पुलिस को चोरी की घटना के बारे में सूचित किया. इस संबंध में सीओ ने बताया कि अंचल में तैनात गार्ड ब्लॉक की बाउंड्री के भीतर थे. निर्वाचन कार्यालय और जनवितरण प्रणाली कार्यालय बाहर में बना है.
पहले भी हो चुकी है घटना
बताते चलें कि बीते दो माह पूर्व अज्ञात चोरों के दल ने बिहटा प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट सहित आरटीपीएस और अंचल नजारत कार्यालय का ताला काट कर 35 हजार नकदी सहित लाखों रुपये के कंप्यूटर और अन्य सामान चुरा कर फरार हो गये थे. उस समय भी रात में पहरे में तैनात चौकीदार सहित प्रखंड परिसर के आवास में रह रहे कर्मियों को चोरी की घटना की भनक तक नहीं लग सकी थी. चोरी की इस घटना का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement