पटना : पश्चिम बंगाल के वर्धमान में हुए आतंकी विस्फोट के मुख्य अभियुक्त और मास्टर माइंड युसुफ मौलाना को आज एनआइए की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. एनआइए की टीम ने अभियुक्त के साथ उसके चार साथियों को भी धर दबोचा. जानकारी के मुताबिक एनआइए ने सुरक्षा कारणों से मीडिया को यह जानकारी नहीं दी है कि असल में गिरफ्तारी कहां से हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल एटीएस और एनआइए की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि युसुफ और बाकी उसके दोस्त नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश किये थे. इतना ही नहीं बिहार में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. सूत्रों के मुताबिक दरभंगा के सीमावर्ती इलाके में यह कहीं अपनी प्लानिंग कर रहे थे उस दौरान एजेंसी के लोगों ने उन्हें दबोच लिया. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.