पटना: पंचायती राज मंत्री डॉ भीम सिंह ने कहा कि सरकार ग्राम कचहरी के सचिवों का मानदेय बढ़ायेगी. मानदेय में वृद्धि एक अप्रैल से होगी. वह बिहार ग्राम कचहरी सचिव संघ द्वारा गुरुवार को आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. संघ की मांग पर उन्होंने कहा कि पंचायत से नगर निकाय में गये ग्राम कचहरी सचिवों की सेवा पंचायतों में समायोजित की जायेगी. उन्होंने संघ के अध्यक्ष से इसकी सूची उपलब्ध कराने का सुझाव दिया.
हर तरफ कामकाज की चर्चा : डॉ भीम सिंह ने कहा कि महिला ग्राम कचहरी सचिव को मातृत्व लाभ देने पर वे विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि संघ की मांगों का अध्ययन कर उचित कार्रवाई की जायेगी. एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि बिहार की ग्राम कचहरी देश में सबसे अलग है. दूसरे राज्यों के लोग इसका अध्ययन करने बिहार आना चाहते हैं. अब तो सुप्रीम कोर्ट के फैसलों में भी ग्राम कचहरी की चर्चा हो रही है. ग्राम कचहरी के कामकाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य में न्याय और सुशासन के लिए नीतीश कुमार की सरकार प्रतिबद्ध है. इस कारण ही बिहार को दुनिया में सम्मान मिल रहा है.
दिख रहा है काम : सरकार की कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि हमारा काम दिख रहा है. चाहे वह सड़क, स्कूल, अस्पताल हो या सुशासन. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पंचायती राज विभाग को समावेशी, उत्तरदायी और पारदर्शी बना रही है. ग्राम कचहरी को मजबूत करने के लिए पंचायत सरकार भवन बनाया जा रहा है. एक करोड़ से बनने वाले भवन में सरपंच, उपसरपंच और ग्राम कचहरी सचिव के लिए चैंबर और कोर्ट रूम होगा. संघ के सदस्यों से आंदोलन के साथ समझौता करना सीखने का सुझाव देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में आपकी सभी मांग पूरी की जायेगी.
संघ के अध्यक्ष गोरख लाल ने कहा कि ग्राम कचहरी के सचिव की नौकरी स्थायी करने, महिला कर्मियों को मातृत्व लाभ, कर्मियों की सेवा पुस्तिका संधारण, नगर निकायों के ग्राम कचहरी सचिव की सेवा का समायोजन व अनुकंपा लाभ समेत नौ सूत्री मांगों को पूरा करने की मंत्री से अपील की.