21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेशल पुलिस स्‍कॉर्ट में गांधी मैदान पहुंचेगा रावण

पटना : निर्माण स्थल से गांधी मैदान तक रावण को कड़ी सुरक्षा में लाया जायेगा. इसके लिए स्पेशल पुलिस स्कॉर्ट की तैनाती की गयी है. पुलिस के जवान रावण, मेघनाद व कुंभकरण के पुतलों को सुरक्षित गांधी मैदान तक पहुंचायेंगे. इसको लेकर डीएम संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी मनु महाराज ने ज्वाइंट ऑर्डर में अावश्यक […]

पटना : निर्माण स्थल से गांधी मैदान तक रावण को कड़ी सुरक्षा में लाया जायेगा. इसके लिए स्पेशल पुलिस स्कॉर्ट की तैनाती की गयी है. पुलिस के जवान रावण, मेघनाद व कुंभकरण के पुतलों को सुरक्षित गांधी मैदान तक पहुंचायेंगे. इसको लेकर डीएम संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी मनु महाराज ने ज्वाइंट ऑर्डर में अावश्यक निर्देश दिये हैं.
सुरक्षा के बीच हो रहा निर्माण : स्काउट एंड गाइड मैदान में पुतलों का निर्माण कड़ी सुरक्षा के बीच किया जा रहा है. इसकी मॉनीटरिंग के लिए 24 घंटे पुलिस की टीम लगायी गयी है. पुतला गांधी मैदान परिसर में एक दिन पूर्व लाया जायेगा. रात में विशेष स्कॉर्ट की टीम उसकी निगरानी करेगी.
गांधी मैदान में बना अस्थायी थाना गांधी मैदान परिसर में अस्थायी थाना बनाया गया है. यहां पुलिस बल की तैनाती भी हुई है. इसके अलावे उन जगहों की मॉनीटरिंग हो रही है, जहां पर रावण वध को लेकर तैयारी होनी है. परिसर के भीतर की मॉनेटरिंग सीसीटीवी कैमरे से हो रही है. बाहरी भाग में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने जायेंगे.
अतिक्रमण हटाने का निर्देश : गांधी मैदान के चारों ओर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है.लेकिन अभी उसे पूरी तरह से हटाया नहीं गया है. ऐसे में जिलाधिकारी ने बुधवार तक का समय दिया है कि विशेष बल लगा कर परिसर के चारों ओर के अतिक्रमण को हटा दिया जाये. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि रावण वध के दौरान किसी तरह की घटना न हो, इसको लेकर सावधानी बरती जा रही है. इसी को देखते हुए रावण के पुतले की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. कार्य स्थल पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं. गांधी मैदान परिसर तक लाने की जिम्मेवारी भी स्पेशल स्काॅर्ट की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें