सप्तमी से नवमी तक नयी व्यवस्था
पटना : दुर्गापूजा मेले में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कई इलाकों में नो इंट्री लगायी जायेगी. सप्तमी से नवमी तक यह व्यवस्था लागू रहेगी. नो इंट्री जोन में शहरवासी साइकिल तक नहीं ले जा सकेंगे. शाम चार बजे के तय इलाके नो इंट्री जोन में बदल जायेंगे. इन इलाकों में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाये जायेंगे. साथ ही चौराहे के अलावे भी ट्रैफिक पुलिस तैनात किये जायेंगे. गाड़ियों की पार्किंग के लिए शहर में कई जगहों पर पार्किंग एरिया निर्धारित किये जायेंगे. इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस कार्यालय एक-दो दिन में प्लान जारी करेगा.
यहां-यहां नो इंट्री जोन
कोतवाली से डाकबंगला चौराहा
दिनकर गोलंबर से मछुआटोली चौक
नाला रोड से ठाकुरबाड़ी प्वाइंट
उद्योग भवन से हथुआ मार्केट
डुमरा से जगदेव पथ
गांधी मैदान से स्टेशन तक होगा परिचालन
गांधी मैदान से स्टेशन के बीच वाहनों का परिचालन जारी रहेगा. गाड़ियां आ-जा सकेंगी. वहीं, एक्जीबिशन रोड में भी परिचालन जारी रखा जायेगा. अशोक राजपथ, बोरिंग रोड व बोरिंग कैनाल रोड पर भी वाहनों के परिचालन के लिए विशेष प्लान तैयार किये जा रहे हैं, ताकि यहां मेले के दौरान किसी तरह की जाम की समस्या उत्पन्न न हो.
वैकल्पिक मार्ग से सफर
बेली रोड से गांधी मैदान जाने के लिए वाहनों को वोल्टास चौराहा से मोड़ दिया जायेगा. वाहनों को छज्जुबाग होते हुए जेपी गोलंबर निकाला जायेगा. वहीं, मीठापुर जाने वाली गाड़ियों को बुद्धा मार्ग से मीठापुर फ्लाइओवर से होकर जाना होगा.
बनेगा स्पेशल प्लान
गांधी मैदान में होने वाले रावण वध के लिए इस इलाके में स्पेशल ट्रैफिक प्लान व जवान नियुक्त किये जायेंगे. 2014 में रावण वध के बाद मची भगदड़ को ध्यान में रखकर दुरुस्त ट्रैफिक प्लान तैयार किये जा रहे हैं. इस इलाके में इंट्री व एक्जिट का क्लियर प्लान बनेगा.
हेल्पलाइन नंबर भी जारी
किसी तरह की परेशानी या फिर इमरजेंसी में ट्रैफिक कंट्रोल रूम को 0612-2320115 पर संपर्क किया जा सकता है.