21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक विद्यालयों में बनेगा पैरेंट-टीचर सेल

पटना : बच्चों की कमियों को दूर करने के लिए प्राथमिक विद्यालयों में नवंबर से पैरेंट-टीचर सेल बनाया जायेगा. इसे लेकर जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है. सेल की मॉनीटरिंग के लिए हर तीसरे माह में पैरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) होगी. इसमें सभी बच्चों के अभिभावकों का आना अनिवार्य होगा. इसमें शिक्षक बच्चों की कमियों के […]

पटना : बच्चों की कमियों को दूर करने के लिए प्राथमिक विद्यालयों में नवंबर से पैरेंट-टीचर सेल बनाया जायेगा. इसे लेकर जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है. सेल की मॉनीटरिंग के लिए हर तीसरे माह में पैरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) होगी. इसमें सभी बच्चों के अभिभावकों का आना अनिवार्य होगा.
इसमें शिक्षक बच्चों की कमियों के बारे में अभिभावकों को बतायेंगे. वहीं अभिभावक भी खुल कर स्कूल से संबंधित परेशानियों को रखेंगे. बेहतर करने वालों छात्रों की रिपोर्ट अलग से बनायी जायेगी. मीटिंग की रिपोर्ट सेल के माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय को भेजी जायेगी, जहां इसकी समीक्षा होगी.
प्राथमिक विद्यालयों में बेहतर करने वालों छात्रों को पुरस्कृत करने की योजना बनायी गयी है. छात्रों को पुरस्कार स्वरूप पढ़ाई से संबंधित कुछ सामग्रियां उपलब्ध करायी जायेंगी. इसमें किताब, कॉपी, पेंसिल व पेन के अलावा भी बेहतरीन पुस्तकें होंगी. छात्रों को पुरस्कृत करने के बाद उनका नाम डीएम के पास भेजा जायेगा, जहां से उन्हें पुरस्कार में सभी सामग्रियां सौंपी जायेंगी.
इसके लिए उनको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिताएं करायी जायेंगी. इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं से भी मदद ली जायेगी. वैसी संस्थाओं को प्राथमिकता दी जायेगी, जो प्राइवेट स्कूलों में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं कराती हैं. प्रतियोगिता में गाना, चित्रकला, कविता, लेखन सहित कई तरह के कार्यक्रम शामिल हैं. दूसरी ओर खेल-कूद से संबंधित प्रतियोगिताएं भी बच्चों के बीच होंगी. अव्वल आने वाले सम्मानित होंगे.
बच्चों की पढ़ाई की होगी मॉनीटरिंग
प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई कैसी हो रही है, अगर कोई बच्चा पढ़ने में पिछड़ रहा है, तो उसे किस तरह से बेहतर किया जाये, इसको लेकर नवंबर से पीटीएम के
लिए दिशा-निर्देश दिये गये हैं. हर तीसरे माह में अभिभावकों अपने बच्चों के बारे में शिक्षक को बता पायेंगे. इससे बच्चों-शिक्षकों की मॉनीटरिंग हो पायेगी.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें