पटना/ धनरूआ के वीर गांव से बंका घाट जा रही टाटा मैजिक गौरीचक थाने के रामगंज पुल संख्या एक की रेलिंग को तोड़ते हुए 30 फुट गड्ढे में गिर गयी. इस गाड़ी में एक दर्जन लोग सवार थे. वे सभी गंभीर रूप से घायल हो गये है. इनमें से तीन लोगों की हालत नाजुक बतायी जाती है.
वे मौत से संघर्ष कर रहे हैं. सभी को इलाज के लिए पहले एनएमसीएच में भरती कराया गया, लेकिन बाद में इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया. घायलों में विमल यादव, चंदन कुमार, रामानंद यादव, बुद्धन, विजेंद्र राय, सतीश कुमार आदि शामिल हैं. गौरीचक के थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और गाड़ी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
वीर गांव से बंका घाट जा रही थी बरात
टाटा मैजिक में एक दर्जन से अधिक बराती एवं बैंड-बाजेवाले लोग थे. बरात वीर गांव के विमल यादव के बेटे गोविंद की शादी के लिए बंका घाट की ओर जा रही थी. इसी बीच रामगंज पुल के पास अनियंत्रित हो गयी और रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में गिर गयी.