रविशंकर उपाध्याय
पटना : घर पर आप थके मांदे पहुंचे हैं और जैसे ही किचन में गये तो देखा कि यह क्या यहां पर तो चायपत्ती भी नहीं है. यदि इसी समय विकल्प मिले कि आप ऑनलाइन या व्हाट्सअप से आॅर्डर करें तो दस मिनट में आपकी चाय आपके टेबुल पर मिल जाये तो कैसा लगेगा? यह भले आपको नयी चीज लग रही है, लेकिन पटना में युवा नया करने की राह में कई ऐसे काम कर रहे हैं.
हाइटेक होते पटना में यह नया शगल है. राजधानी में पिज्जा, बर्गर व अन्य सामानों की तरह चाय का भी आॅर्डर ऑनलाइन लिया जा रहा है और लोगों के घर और ऑफिस तक भी पहुंचाया जा रहा है. यह व्यवस्था चाय-पी.कॉम ने शुरू की है. चाय आपको बाजार में मिलने वाली चाय के दर पर ही, यानी सात रुपये से ही मिलनी शुरू हो जायेगी. चाय की वेरायटी के साथ रेट में वृद्धि जरूर हो सकती है. हालांकि डिलीवरी के लिए कोई शुल्क या सर्विस टैक्स नहीं लिया जायेगा. चाय-पी.कॉम की ओर से इसी वर्ष जून महीने में शुरू की गयी थी.
इसके तहत फिलहाल डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड, एसपी वर्मा रोड, एग्जीबिशन रोड, जमाल रोड में डिलीवरी की जा रही है. तीन अक्तूबर से यह सेवा पटना के बोरिंग रोड व दिसंबर तक पटना के अन्य इलाकों में भी उपलब्ध करायी जायेगी. चाय-पी.कॉम के सीइओ सरोज कुमार ने बताया कि साल भर पहले फतुहा स्टेशन के बाहर बैठ कर अपने कुछ साथियों के साथ चाय पी रहा था, तभी वहां देखा चाय दुकानदार ग्लास को एक ही पानी में बार-बार डाल कर साफ कर रहा था. मुझे यह बड़ा अस्वच्छ लगा, तो सोचा क्यों न हाइजेनिक तरीके से लोगों को चाय उपलब्ध करायी जाये, वो भी उनके ऑफिस और घर तक. इस कंपनी में अभी 20 लोग कार्यरत हैं, जिसमें 15 डिलीवरी ब्वाॅय, दो टी मेकर व तीन अन्य ऑफिस स्टाफ हैं. शिक्षक आर्यन कारक बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर अपना योगदान दे रहे हैं.
112 तरह की चाय व कॉफी के साथ स्नैक्स का आनंद
मैनेजर शुभम कहते हैं कि फिलहाल हमलोग 17 तरह की चाय लोगों को डिलीवर कर रहे हैं. इसके साथ ही आठ तरह के स्नैक्स भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं. आनेवाले दिनों में हम 112 तरह की चाय, कॉफी और स्नैक्स की वैरायटी उपलब्ध करायेंगे.
ऐसे करें चाय का ऑनलाइन आॅर्डर
अगर आप चाय-पी.कॉम से चाय मंगवाना चाहते हैं तो आप 7779960777, 7779950888 पर काल करके आर्डर दे सकते हैं या आप दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप के द्वारा भी आर्डर देर सकते हैं. साथ ही चाय-पी.कॉम की वेबसाइट पर आर्डर दिया जा सकता है. चाय के लिए ऑनलाइन आर्डर सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक दिया जा सकता है. पांच सौ मीटर के दायरे में 15 मिनट में चाय पहुंच जायेगी.