Advertisement
एएसआइ हत्याकांड में चार दिनों बाद भी सुराग नहीं
पटना : तेल्हाड़ा थाने के एएसआइ रामराज चौधरी हत्याकांड के चार दिन हो गये, लेकिन पुलिस को एक भी ऐसा सुराग हाथ नहीं लगा है, जिससे वह अपराधियों तक पहुंच सके. यह केस भी अब पुलिस के लिए ब्लाइंड केस साबित हो रहा है. जिस जगह पर घटना हुई है, वहां काफी दूर तक इलाका […]
पटना : तेल्हाड़ा थाने के एएसआइ रामराज चौधरी हत्याकांड के चार दिन हो गये, लेकिन पुलिस को एक भी ऐसा सुराग हाथ नहीं लगा है, जिससे वह अपराधियों तक पहुंच सके.
यह केस भी अब पुलिस के लिए ब्लाइंड केस साबित हो रहा है. जिस जगह पर घटना हुई है, वहां काफी दूर तक इलाका सुनसान है. घटना को होते किसी ने नहीं देखा है और न ही सीसीटीवी कैमरा लगा है. इसके कारण पुलिस के लिए यह मामला सुलझाना चुनौती है.
हत्या करने वाले ने भी ऐसे जगह का चयन किया है, जहां से साक्ष्य इकट्ठा कर अपराधी को पकड़ना टेढ़ी खीर है. हालांकि पटना पुलिस का दावा है कि पुलिस को अनुसंधान में कई साक्ष्य मिले है और अपराधी को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा. विदित हो कि 24 सितंबर को अपराधियों ने एएसआइ रामराज चौधरी की हत्या कर दी थी और उनके पास रहे नाइन एमएम पिस्टल को अपने साथ ले गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement