18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों के बीच चेक वितरण के दौरान हंगामा

मुखिया पर लगाया मनमानी का आरोप नौबतपुर : प्रखंड कार्यालय में बुधवार को गहमा-गहमी का माहौल पूरे दिन देखने को मिला. जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न पंचायत बाढ़ से परेशान हो गये और बहुत नुकसान देखने को मिला. दशकों बाद पुनपुन नदी में आयी अचानक उफान ने दर्जनों गांव को तबाह कर दिया. जब […]

मुखिया पर लगाया मनमानी का आरोप
नौबतपुर : प्रखंड कार्यालय में बुधवार को गहमा-गहमी का माहौल पूरे दिन देखने को मिला. जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न पंचायत बाढ़ से परेशान हो गये और बहुत नुकसान देखने को मिला. दशकों बाद पुनपुन नदी में आयी अचानक उफान ने दर्जनों गांव को तबाह कर दिया. जब लोग पानी से घिरे थे, लेकिन कोई भी सरकारी मुलाजिम उनकी सुध लेने नहीं आये. बुधवार को ऐसे ही लोगों के बीच प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर चेक वितरण का कार्य चल रहा था.
इस दौरान सावरचक पंचायत के लोगों ने मुखिया व बीडीओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.करीब दो घंटा तक हंगामा का दौर चला.जानकारी पाकर स्थानीय विधायक भी प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इस संबंध में बीडीओ ने बताया की जनप्रतिनिधियों और कर्मचारी के द्वारा जांच कर सूची बनाया गया है. इसके आधार पर उन्हें छह हजार रुपये का चेक दिया जा रहा है. उन्होंने किसी प्रकार की गड़बड़ी से इनकार किया है.
चली गोली, कोई हताहत नहीं : बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के सावरचक में दो पक्षों के बीच गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है. लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर प्रखंड मुख्यालय में चेक वितरण हो रहा था. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने चेक वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए मुखिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. उसी मुद्दे को लेकर मुखिया समर्थकों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोली चलायीं. घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंच छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें