Advertisement
पुलिस नहीं कर रही पूजा समितियों के साथ बैठक
पटना. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने 10 सितंबर की बैठक में सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया था कि अपने-अपने क्षेत्र में बनने वाले पंडाल की सूची तैयार करें. उसके मानक की जांच करें और 30 सितंबर के पहले डीएम कार्यालय में इसकी रिपोर्ट जमा करें. लेकिन, अब तक किसी थाना से पूजा पंडालों की […]
पटना. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने 10 सितंबर की बैठक में सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया था कि अपने-अपने क्षेत्र में बनने वाले पंडाल की सूची तैयार करें. उसके मानक की जांच करें और 30 सितंबर के पहले डीएम कार्यालय में इसकी रिपोर्ट जमा करें.
लेकिन, अब तक किसी थाना से पूजा पंडालों की रिपोर्ट डीएम कार्यालय में नहीं भेजी गयी है. सूत्रों की मानें, तो थानाध्यक्षों ने पूजा समितियों के साथ बैठक भी नहीं की है. राजधानी में मानकों को ताक पर रख पूजा पंडाल बनाये जा रहे हैं. बैठक में डीएम की ओर से सभी पूजा समिति के सदस्यों के नाम, मोबाइल नंबर लेने को भी कहा गया है, लेकिन इसको लेकर भी कोई काम नहीं हुआ है.
पंडाल में किसी संप्रदाय व व्यक्ति विशेष की संवेदना को ठेस पहुंचाने वाले कार्टून, मॉडल, पेंटिंग नहीं लगाये जायें. पूजा स्थल पर भड़काउ गाने भी नहीं बजाये जायेंगे. ऐसा करने वाली पूजा समितियों पर तुरंत एफआइआर करने का निर्देश दिया गया है. पूजा पंडालों में पोर्टेबल अग्निशमन की व्यवस्था करने, भीड़ नियंत्रण के लिए महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement