Advertisement
फुलवारीशरीफ में करेंट लगने से मजदूर की मौत
फुलवारीशरीफ : खेत में टूट कर गिरे करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मजदूर की शिनाख्त कोर्रा गांव निवासी जबिशन मोची के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी चिंता देवी अपने चार छोटे -छोटे बेटे और एक छोटी बेटी के साथ शव […]
फुलवारीशरीफ : खेत में टूट कर गिरे करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मजदूर की शिनाख्त कोर्रा गांव निवासी जबिशन मोची के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी चिंता देवी अपने चार छोटे -छोटे बेटे और एक छोटी बेटी के साथ शव से लिपट कर विलाप करने लगी. सूचना मिलते ही रामपुर-फरीदपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस एवं प्रखंड के अधिकरियों को खबर दी.
रविवार को बारिश के बाद जबिशन मोची खेत में खाद डालने गया था. जर्जर विद्युत तार टूट कर गिरा खेत में गिरा हुआ था और जबिशन उसकी चपेट में आ गया. इस बाबत बिहार राज्य विद्युत बोर्ड के प्रवक्ता हरेराम पांडेय ने बताया की मामले की जांच करायी जायेगी.
करेंट लगने से किशोरी की मौत : बाढ़. रविवार की दोपहर को करेंट लगने से बाढ़ थाने के बुढ़नीचक गांव में 12 साल की किशोरी अंजली की मौत हो गयी. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.परिजनों के अनुसार घर में टुटे हुए बिजली के तार में सट जाने के कारण यह घटना हुई है.
दनियावां : दनियावां प्रखंड के दनाडा गांव में शनिवार के देर रात सांप के डसने से एक युवक की मौत हो गयी.घटना के संबंध में बताया जाता है की दनाडा निवासी कामेश्वर महतो का पुत्र निरंजन कुमार (25 वर्ष) घर में लाइन आने पर स्विच दबाने गया कि सांप ने उसे डस लिया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इस घटना से भयभीत ग्रामीणों ने सपेरा को बुलाया. सपेरा ने रविवार को सुबह पुरे गांव के विभिन्न घरों से 55 सांप पकड़े.
पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत
खुसरूपुर. थाना क्षेत्र के मौसीमपुर गांव में रविवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद पानी से बच्चे का शव बाहर निकाला. मृतक की पहचान गांव के सबल सिंह के पुत्र भुला कुमार के रूप में की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement