18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लाइओवर के नीचे से जल्द हटाएं अतिक्रमण

पटना. राजधानी में बने फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग बनाने को लेकर योजना बनायी गयी थी. कहीं-कहीं पार्किंग बना भी, लेकिन बेली रोड, जीपीओ, एक्जिबिशन रोड व करबिगहिया में बने पुल के नीचे अाधे से अधिक हिस्से में फूड स्टॉल व सब्जी दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है. समीक्षा बैठक में जब पुल के नीचे पार्किंग […]

पटना. राजधानी में बने फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग बनाने को लेकर योजना बनायी गयी थी. कहीं-कहीं पार्किंग बना भी, लेकिन बेली रोड, जीपीओ, एक्जिबिशन रोड व करबिगहिया में बने पुल के नीचे अाधे से अधिक हिस्से में फूड स्टॉल व सब्जी दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है. समीक्षा बैठक में जब पुल के नीचे पार्किंग का काम पूरा नहीं होने की बात सामने आयी, तो प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द फ्लाइओवर के नीचे से अतिक्रमण हटाया जाये.
इसके लिए जिला कंटोल रूम से भी मदद लेने को कहा गया है. बेली रोड को जाम से मुक्त कराने के लिए एक फ्लाइओवर बनायागया. इससे फायदा यही हुआ कि जेडी वीमेंस कॉलेज से जगदेव पथ तक फ्लाइओवर का सहारा लेनेवाले आराम से ऊपरी से निकल जाते हैं, लेकिन निचली सड़क पर अब भी उसी तरह से जाम रहता है. क्योंकि, फ्लाइओवर के नीचे लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग बनाने का निर्णय लिया गया और इसके लिए पुल निगम व नगर निगम के माध्यम से राशि भी वसूलने को कहा गया. लेकिन, अभी जहां पार्किंग हैं, वहां का पैसा किस मद में जाता है, यह कहना मुश्किल है. क्योंकि, कई बार गाड़ी लगाने के बाद उसकी रसीद भी नहीं दी जाती है.
अशोक राजपथ में बनेंगे मॉडल ट्रैफिक बूथ
पटना. अब ट्रैफिक महिला पुलिस को शौच की सुविधा ट्रैफिक बूथ में मिलेगी. शहर के अशोक राजपथ और गांधी मैदान में मॉडल ट्रैफिक बूथ का निर्माण किया जा रहा है. इसमें शौचालय के साथ-साथ बिजली की भी व्यवस्था होगी. महिला ट्रैफिक पुलिस बलों की शौच सुविधाओं की कमी के बाद मानवाधिकार आयोग की फटकार के बाद पुलिस विभाग इस तरह के बूथों का निर्माण कर रही है. इन इलाकों में ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है. ट्रैफिक बूथ बनने पर यहां पुलिस 24 घंटे तैनात रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें