पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि मुसलमानों का हाल बुरा है. इनकी समस्याओं को दूर करने के लिए खुल कर बातें होनी चाहिए. वे आद्री द्वारा बिहार में मुसलिम युवाओं की स्थिति पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपाेर्ट में भी यह बताया गया है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी में मुसलमानों ने उतना ही योगदान किया, जितना अन्य लोगों ने किया. मुसलिम युवा भी चाहते हैं कि देश का विकास हो. इसके लिए युवाओं को सरकार की चल रही योजनाओं की जानकारी देनी होगी, पर आज के युवा सरकारी योजनाओं को नजर अंदाज करते हैं.
उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देनी होगी. उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना,मुसलिम परित्यक्ता मदद योजना, सभी जिलों में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए छात्रावास योजना, अल्पसंख्यकों को रोजगार के लिए अल्पसंख्यक वित्त निगम के माध्यम से अल्पसंख्यक युवाओं को मदद की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुसलिम तब चर्चा में आते हैं, जब दंगा, पाकिस्तान, बीफ, आतंकी घटना की चर्चा होती है.
जबकि, युवा मुसलिम ऐसी बातों से मतलब नहीं रखते हैं. वे अपना और देश का विकास चाहते हैं. आज सोशल मीडिया में फोटोशॉप के माध्यम से एक से एक गलत जानकारी दी जा रही है. नौजवानों को इससे सावधान रहना होगा. उन्होंने कहा कि मुसलिमों के लिए जब कुछ किया जाता है, तो नकारात्मक सोच वाले लोग कहते हैं कि लालू-नीतीश बिहार को
पाकिस्तान बना देगा. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डाॅ अब्दुल गफूर ने कहा कि नौजवान ही किसी देश की
असली पूंजी होते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मुसलमान बहुत पीछे है. दुनिया में कहीं कोई हादसा होता है तो अंगुली मुसलमान की ओर उठती है.