23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद स्टेशन काउंटर पर विजिलेंस का छापा

पटना : दानापुर रेल मंडल के विजिलेंस अधिकारियों द्वारा गुरुवार को जहानाबाद स्टेशन पर औचक छापेमारी की गयी. छापेमारी स्टेशन पर स्थित बुकिंग काउंटरों पर की गयी, जहां भारी वित्तीय अनियमितता मिली. इतना ही नहीं, बुकिंग काउंटरों पर रेल के बुकिंग क्लर्क के बदले बाहरी व्यक्ति टिकट काटते मिला. मंडल के सीनियर डीसीएम बीबी गुप्ता […]

पटना : दानापुर रेल मंडल के विजिलेंस अधिकारियों द्वारा गुरुवार को जहानाबाद स्टेशन पर औचक छापेमारी की गयी. छापेमारी स्टेशन पर स्थित बुकिंग काउंटरों पर की गयी, जहां भारी वित्तीय अनियमितता मिली. इतना ही नहीं, बुकिंग काउंटरों पर रेल के बुकिंग क्लर्क के बदले बाहरी व्यक्ति टिकट काटते मिला. मंडल के सीनियर डीसीएम

बीबी गुप्ता ने बताया कि बुकिंग काउंटरों पर अधिक पैसा लेने की शिकायत मिल रही थी. इस
शिकायत के आलोक में विजिलेंस ने छापेमारी अभियान शुरू किया है और गुरुवार को जहानाबाद स्टेशन पर छापेमारी की.
जहानाबाद स्टेशन पर स्थिति जेनरल टिकट बुकिंग काउंटरों पर टिकट लेने वाले हर व्यक्ति से दो से 15 रुपया सरचार्ज और अन्य चीज के नाम पर अधिक किराया लिया जा रहा था. विजिलेंस अधिकारी ने बताया कि दो टिकट काउंटरों पर बुकिंग क्लर्क के बदले बाहरी व्यक्ति टिकट काटते मिला. इसमें बुकिंग क्लर्क के साथ-साथ बुकिंग सुपरवाइजर की मिलीभगत से खेल चल रहा था. टिकट काउंटरों पर मिली अनियमितता की रिपोर्ट
मंडल के सीनियर डीसीएम को शनिवार तक उपलब्ध करा दी जायेगी. सीनियर डीसीएम ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी मिलेगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
िशकायत पर की गयी छापेमारी
टिकट लेने वाले यात्रियों से लिया जा रहा था अधिक किराया
रेल कर्मी के बदले बाहरी व्यक्ति काट रहा था टिकट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें