Advertisement
अभी 100, सोमवार से 600 फाइन
सावधान. बिना हेलमेट बाइक के पीछे बैठने वालों पर कार्रवाई शुरू, पहले दिन 1372 के कटे चालान पटना : बिना हेलमेट बाइक के पीछे बैठने वालों पर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस, पटना पुलिस और जिला परिवहन कार्यालय ने संयुक्त कार्रवाई की. पहले दिन पटना में कुल 1372 लोगों पर कार्रवाई की गयी. जिसमें ट्रैफिक पुलिस […]
सावधान. बिना हेलमेट बाइक के पीछे बैठने वालों पर कार्रवाई शुरू, पहले दिन 1372 के कटे चालान
पटना : बिना हेलमेट बाइक के पीछे बैठने वालों पर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस, पटना पुलिस और जिला परिवहन कार्यालय ने संयुक्त कार्रवाई की. पहले दिन पटना में कुल 1372 लोगों पर कार्रवाई की गयी. जिसमें ट्रैफिक पुलिस ने 968 और विभिन्न थाना के द्वारा 404 चालान काटे गये. पुरुष के साथ-साथ महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया. पुलिस अधिकारियों और वीआइपी पर भी कार्रवाई की गयी. डाकबंगला चौराहा से सिविल ड्रेस में गुजर रहे विभिन्न थाने के चार दरोगा का भी चालान काटा गया.
पहले दिन शहर के डाकबंगला, हड़ताली मोड़, कारगिल चौक सहित सभी प्रमुख चौराहों पर अभियान चलाया गया. बाइक से स्कूल जा रहे बच्चों के मां-बाप को समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया. उनसे बच्चे की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनाने की अपील ट्रैफिक पुलिस ने की. ट्रैफिक एसपी प्राणतोष दास ने बताया कि अभियान की शुरुआत में अगले रविवार तक सिर्फ हेलमेट के लिए जुर्माना किया जायेगा. अगले सोमवार से हेलमेट के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन का भी मामला बनेगा. जिसके तहत 500 रुपये अतिरिक्त जुर्मानादेना होगा.
अभियान के दौरान नियम का उल्लंघन करने वालों पर आॅनस्पाॅट जुर्माने के बजाय लाल परची काटी गयी. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि ऑनस्पॉट जुर्माने से जाम लग सकता था. अभियान का हिस्सा एनसीसी कैडेट भी बने. डाकबंगला और हड़ताली मोड़ पर यूनिटी ऑफ इंडियन कैडेट्स से जुड़े कैडेटों ने बिना हेलमेट बाइक सवारों को पकड़कर चालान कटवाया.
यहां भरें अपना जुर्माना
अगर आपको लाल परची काटी गयी है तो जुर्माना ट्रैफिक डीएसपी एक के कार्यालय में जुर्माना भर सकते हैं. जुर्माना भरने के समय वाहन के सभी तरह के दस्तावेजों की फोटो कॉपी जमा करनी होगी. अगर कोई दस्तावेज छूटता है तो उसका भी जुर्माना भरना पड़ सकता है. जुर्माना तय समय के अंदर जमा करना होगा नहीं तो कोर्ट द्वारा कार्रवाई की जा सकती है.
पटना. बाइक आर वन फाइव. प्रेमी रैपर बादशाह तो प्रेमिका आस्था गिल टाइप. प्रेमिका के बाल हवाओं से बातें कर रही थीं. ऐसे जैसे बाइक वाले बाबू जरा स्पीड़ बढ़ा दे… तो प्रेमी में मन में बज रहा था काला चश्मा जचदा एह जचदा एह गोरे मुखड़े पे… राजस्थान होटल पहुंचते बाइक पर ब्रेक लगता है. ‘व्हाट हैपेन… क्यों रोकी बाइक’ प्रेमिका गुस्से में कहती है.
प्रेमी भौंए चढ़ाते हुए कहता है- डार्लिंग आगे हेलमेट चेकिंग है प्लीज उतर जाओ नहीं तो मोड़ पर तमाशा हो जायेगा. ‘अरे तुम तो पहने ही हो हेलमेट.’ नहीं… नहीं… अब पीछे बैठनेवाले को भी पहनना है. प्रेमिका के चहरे से प्यार की लाली गुस्से की लाली में बदल जाती है. ‘हेलमेट माय फुट…’, यह कहते हुए प्रेमिका गुस्से में आगे पैदल तेजी से चौराहे की तरफ चलने लगती है. प्रेमी बाइक की स्पीड बढ़ाता है और पास पहुंचकर कहता है- प्लीज… गुस्सा न हो… सॉरी. दोनों द मॉल के पास दोबारा गाड़ी पर बैठ चले जाते हैं.
चेकिंग का ट्रैफिक पर असर, दिनभर जाम की स्थिति
पटना. शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर सोमवार को चल रहे हेलमेट जांच अभियान का असर ट्रैफिक पर दिखा. राजधानी के लगभग हर चौक-चौराहे से जुड़ी सड़कों पर जाम देखने को मिला. रेड लाइट पर गाड़ियों को अन्य दिन के मुकाबले ज्यादा इंतजार करना पड़ा. हड़ताली मोड़, डाकबंगला और कारगिल चौक पर कई दफा गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगी.
ट्रैफिक पुलिस एक तरफ बिना हेलमेट बाइक सवारों को पड़कने में लगी थी, तो दूसरी तरफ यातायात सुचारु करने में. बलों की कमी के कारण शहर पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा. सुबह में हड़ताली चौक पर भीषण जाम की स्थिति बनी. इसका असर सचिवालय चौराहा तक रहा. वहीं, ऑफिस टाइम में डाकबंगला पर भी रेड लाइट ने लोगों का चेहरा गुस्से से लाल किया. चेकिंग के डर से बाइक मुख्य सड़कों के बजाय गलियों से जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement