18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन से कुचल युवक की मौत

बिहटा : विश्वकर्मा पूजा की शाम नेउरा के पास वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग को आगजनी करते हुए जाम कर दिया. साथ ही हंगामा करते हुए सड़क पर आने-जानेवाले वाहनों के शीशे फोड़ने लगे. इसकी […]

बिहटा : विश्वकर्मा पूजा की शाम नेउरा के पास वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग को आगजनी करते हुए जाम कर दिया. साथ ही हंगामा करते हुए सड़क पर आने-जानेवाले वाहनों के शीशे फोड़ने लगे. इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची नेउरा ओपी पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने पथराव कर पुलिस को वहां से खदेड़ दिया.
नेऊरा ओपी पुलिस को भाग कर पास के गांव में शरण लेना पड़ा. इसके बाद पूरी जानकारी वरीय अधिकारी और आसपास के थाने को दी. मौके की नजाकत को देखते हुए बिहटा और मनेर थानों की पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. काफी समझाने के बाद भी लोग डीएम और मंत्री को बुलाने की मांग को लेकर सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. बिहटा इंस्पेक्टर रमेश प्रसाद सिंह और बीडीओ नीरज कुमार राय ने जैसे -तैसे करीब पांच घंटे बाद
सड़क से लोगों को हटाया. इसके बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
मामा के घर के पास हुआ हादसे का शिकार: बताया जाता है कि अमित कुमार नेउरा निवासी गांधी पासवान का भांजा था. वह अपने ममेरे भाई की बाइक से नेउरा बाजार गया था. जहां से खरीदारी कर लौटने के क्रम में मामा के घर के दस कदम पहले नेउरा गंज के पास वाहन ने उसे कुचल दिया,जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. दुर्घटना से आक्रोशित होकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया.
पीड़ित परिवार को इंदिरा आवास : बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया की अभी पारिवारिक लाभ के तहत मुआवजा दिया गया है. मृतक अमित के पिता को वृद्धावस्था पेंशन व इंदिरा आवास का लाभ भी देने की अनुशंसा की जायेगी.
अब पापा के इलाज के करायी हो बेटा
अमित की मां का रोते-रोते हालत खराब था. वह बार-बार कह रह थी कि अब तोहर पापा के इलाज के करायी हो बेटा और बेहोश हो जा रही थी. बताया जाता है कि अमित के पापा का मानसिक स्थिति बहुत दिनों से ठीक नहीं है. अमित दो भाई था, जिसमें वह बड़ा था. इस कारण पूरे घर का बोझ उसके कंधे पर था. वहीं उसके छोटे भाई भी बार बार यही कह रहा था अब मेरी पढ़ाई कैसे होगी. इन सब दृश्य को देख कर आसपास के लोगों के आंखों से आंसू निकल रहे थे. मृतक अपने मामा के घर पूरे परिवार के साथ रह कर पेंटर का काम करता था.
मसौढ़ी़ : शनिवार की रात डुमरी-मुस्तफापुर मार्ग पर मुस्तफापुर के पुल के समीप ट्रैक्टर ने सड़क किनारे बैठे चार लोगों को रौंद डाला, इनमें एक की मौत इलाज के लिए ले जाते वक़्त हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया . जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात नौ बजे मुस्तफापुर पुल के समीप सड़क किनारे चार ग्रामीण बैठ कर आपस में बातचीत कर रहे थे उसी वक्त डुमरी की तरफ से आ रहे बेलगाम ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद डाला. हादसे के बाद ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. चारों घायलों को पास स्थित एक क्लिनिक में भरती कराया गया.
बाद में गंभीर रूप से जख्मी मो शाहजहां को पटना भेजा गया, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना से नाराज लोगों ने रविवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर एनएच- 83 को डुमरी के समीप एक घंटे तक जाम कर दिया. बाद में मौके पर प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ पहुंचे पुनपुन थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने किसी तरह समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया . पुनपुन थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में चालक की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें