पटना/सीवान : बिहार केसीवान में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता तक पहुंचने के लिए सीबीआइ ने रविवार को दूसरी बार जेल में बंद आरोपितों से गहन पूछताछ की. यह पूछताछ रविवार को दोपहर में शुरू हुई और देर रात तक जारी रही. हत्याकांड के मुख्य आरोपित लड्डन मियां समेत सभी छह अारोपितों से […]
पटना/सीवान : बिहार केसीवान में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता तक पहुंचने के लिए सीबीआइ ने रविवार को दूसरी बार जेल में बंद आरोपितों से गहन पूछताछ की. यह पूछताछ रविवार को दोपहर में शुरू हुई और देर रात तक जारी रही. हत्याकांड के मुख्य आरोपित लड्डन मियां समेत सभी छह अारोपितों से सीबीआइ के अधिकारियों ने शनिवार को भी अहले सुबह से 11 बजे दिन तक पूछताछ पर की थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में शूटर लड्डन मियां ने शहाबुद्दीन से करीबी संबंध की बात को स्वीकार किया है. सीबीआइ अधिकारी हत्याकांड के मुख्य शूटर सन्नी से विभिन्न प्रकार के सवालों में घेर कर गहन पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या के पीछे के कारणों की जानकारी मिल सके. इस बीच जांच की गति को तेज करने के लिए डीएसपी स्तर के चार और अधिकारी सीवान पहुंच गये हैं. इन चार अधिकारियों के साथ अब सीवान में इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए सीबीआइ के कुल नौ अधिकारी जुट गये हैं. तीन दिनों से सीवान में डटी सीबीआइ के अधिकारियों ने राजदेव रंजन के गांव का मुआयना किया.
उनके गांव के लोगों से भी बातचीत में कई महत्वपूर्ण जानकारियां ली हैं. लोगों से बातचीत के आधार पर सीबीआइ अधिकारी ने फिर राजदेव रंजन की हत्यावाली जगह का दूसरी बार मुआयना किया है. सूत्रों ने बताया कि सीबीआइ अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहा है कि किस दुश्मनी की वजह से राजदेव की हत्या हुई है.
मालूम हो कि पत्रकार राजदेव हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने और मुख्य साजिशकर्ता तक पहुंचने के लिए सीबीबाइ की टीम पिछले तीन दिनों से सीवान में जुटी है. सीबीआइ अधिकारियों ने आइजी बंगला में अपना ठिकाना बनाया है. सवालों का पुलिंदा तैयार करने में जुटा सीबीआइ राजदेव रंजन हत्याकांड में जांच में जुटी सीबीआइ टीम की ओर से सवालों का पुलिंदा तैयार किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि जांच में अभी घटना से जुड़े सभी संदिग्धों की सूची तैयार कर रही है. इसमें अब तक पुलिस रेकाॅर्ड में शामिल नहीं रहे लोगों के भी नाम शामिल किये जा सकते हैं. इसके बाद उनसे क्रमवार सीबीआइ टीम पूछताछ करेगी.