पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष में भी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है लेकिन उन्हें और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी को ज्यादा खुशी तब होगी जब बिहार से कोई प्रधानमंत्री बनेगा. हालांकि इस दौरान उन्होंने खुलकर नीतीश कुमार का नाम लिया लेकिन साथ ही कहा कि कांग्रेस ने अब तक प्रधानमंत्री के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
राजधानी में सर शिव सागर रामगुलाम की जयंती समारोह में शिरकत करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो पहले ही कह चुके है कि नीतीश कुमार जी वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भी ज्यादा अनुभवी और सक्षम हैं. ये तो तय है कि 2019 में मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. तेजस्वी ने कहा कि अब देखना है कि 2019 में क्या परिस्थितियां होंगी. कौन पीएम बनेगा यह तो आने वाला समय ही बतायेगा.
उपमुख्यमंत्रीने कहा कि कई क्षेत्रीय दल काफी मजबूती से उभरे है और उनके अपने-अपने उम्मीदवार हैं. एेसे में कौन प्रधानमंत्री बनेगा यह कहना कठिन है, लेकिन नीतीश कुमार सबसे सक्षम पीएम उम्मीदवार हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि राहुल गांधी की क्षमता पर सवाल उठना सही नहीं है.वे इतनी बड़ी पार्टी को संभाल रहे हैं और लगातार मेहनत भी कर रहे हैं.
इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक दैनिक अखबार से बात करते हुए नीतीश कुमार को पीएम पद के लिए समर्थन किया था. राजद प्रमुख ने राहुल गांधी की जगह नीतीश कुमार को पीएम का बेहतर उम्मीदवार बतायाथा. जिसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. लालू प्रसाद यादव के नीतीश कुमार को पीएम पद का दावेदार कहे जाने परभाजपा ने चुटकी लेते हुए कहा कि फिलहाल इस पद पर नो वेकेंसी है.