पटना : राज्य में आय से अधिक संपत्ति, राइस मिलरों का किया गबन समेत भ्रष्टाचार से जुड़े सभी तरह के मामलों का निपटारा जल्द किया जायेगा. आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने भ्रष्टाचार के सभी तरह के मामलों का निपटारा जल्द करने से संबंधित एक विशेष समीक्षा बैठक शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय के सभागार में की.
यह विशेष बैठक इओयू के आइजी जितेंद्र सिंह गंगवार की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने इओयू के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि भ्रष्टाचार के लंबित पड़े 30 मामले का निबटारा इस वर्ष दिसंबर तक हर हाल में कर दें. इन लोगों की तमाम अवैध संपत्ति को जब्त करने से संबंधित कार्रवाई पूरजोर तरीके से करें. ये सभी मामले आय से अधिक संपत्ति (डीए) से जुड़े हुए हैं. अब तक डीए से जुड़े 10 मामलों में इओयू कार्रवाई कर चुका है. आइजी ने कहा कि सभी जिलों के एसपी को 20 दिनों के अंदर अपने-अपने जिलों के अपराधियों की संपत्ति जब्त करने से संबंधित सूची तैयार करके इओयू को भेजने का निर्देश दिया गया है.