18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूल के बच्चे उत्सव में भरेंगे कला के रंग

पटना : बिहार की लोक कला व संस्कृति को जीवंत रूप देने के उद्देश्य से एनसीइआरटी की ओर से बिहार के हाइस्कूलों में कला-उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राज्य भर के स्कूली बच्चे भाग ले सकेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों काे उत्सव के रूप में मनाया जायेगा. इसमें राज्य स्तरीय उत्सव 21 व […]

पटना : बिहार की लोक कला व संस्कृति को जीवंत रूप देने के उद्देश्य से एनसीइआरटी की ओर से बिहार के हाइस्कूलों में कला-उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राज्य भर के स्कूली बच्चे भाग ले सकेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों काे उत्सव के रूप में मनाया जायेगा.
इसमें राज्य स्तरीय उत्सव 21 व 22 अक्तूबर को मनाया जायेगा. प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता 29-30 सितंबर तक और 24 सितंबर को बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में प्रतियोगिता करायी जायेगी. कला उत्सव में सभी प्रमंडलों के बच्चे भाग लेंगे.
कुल चार तरह के विद्याओं में
बच्चे प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इनमें नाट्य कला, संगीत कला, नृत्य कला व विजुअल आर्ट हैं. प्रत्येक प्रमंडल से बच्चे एक-एक विद्याओं में कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अक्तूबर में श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ
अशोक कुमार ने बताया कि बिहार में लोक कला को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा
रहा है. यह उत्सव सभी राज्यों में कराया जा रहा है. राज्य स्तरीय उत्सव के बाद इसे राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जायेगा, जो दिल्ली में दिसंबर तक मनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें