Advertisement
लंच आवर के बाद भी छात्रों की ली जायेगी हाजिरी
पटना : अब स्कूलों में छात्रों के दो बार अटेंडेंस बनाये जायेंगे. एक बार जब छात्र स्कूल आयेंगे और एक बार लंच आवर के बाद छात्रों की उपस्थिति दर्ज की जायेगी. दोनों समय के रजिस्टर भी अलग-अलग होंगे. पटना जिला के जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से यह आदेश हर स्कूल भेजा गया है. मालूम […]
पटना : अब स्कूलों में छात्रों के दो बार अटेंडेंस बनाये जायेंगे. एक बार जब छात्र स्कूल आयेंगे और एक बार लंच आवर के बाद छात्रों की उपस्थिति दर्ज की जायेगी. दोनों समय के रजिस्टर भी अलग-अलग होंगे. पटना जिला के जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से यह आदेश हर स्कूल भेजा गया है. मालूम हो कि अधिकांश स्कूलों में निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि छात्र लंच आवर के बाद स्कूल में नहीं रहते है. इससे लंच आवर के बाद स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है. इसे रोकने के लिये जिला शिक्षा कार्यालय ने लंच आवर के बाद भी छात्राें की उपस्थिति दर्ज करने के लिए कहा है.
जो भी छात्र लंच आवर के बाद स्कूल से गायब होंगे और उपस्थिति रजिस्टर में नाम दर्ज नहीं होगा, उनका उस दिन का हाफ डे कर दिया जायेगा. अगर ये लगातार तीन दिनों तक होगा तो एक दिन का अनुपस्थिति माना जायेगा. महीने में तीन से चार बार ऐसा होने पर छात्र को मैट्रिक या इंटर के परीक्षा फार्म भरने में दिक्कतें आ सकती हैं.
निर्देश के मुताबिक स्कूलों में हर दिन का ऐसा रूटीन बनाया जायेगा जिससे लंच आवर के बाद भी क्लास रखा जाये. जिस स्कूल में जितने विषयों की पढ़ाई होती है. उसी के अनुसार रूटीन प्राचार्य को बनाना है. निरीक्षण के दौरान छात्रों और शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में जो भी क्लास होता है वो लंच आवर के पहले हो जाता है. इसलिए छात्र चले जाते हैं.
जिला शिक्षा कार्यालय के डीपोओ ने कहा कि हर स्कूल को लंच आवर के बाद भी छात्रों की उपस्थिति दर्ज करने को कहा गया है. क्योंकि अधिकांश स्कूलों में छात्र लंच के बाद भाग जाते है. कई स्कूल में शिक्षकों की कमी होने से पढ़ाई नहीं होती है. ऐसे में रूटीन में भी बदलाव करने का निर्देश प्राचार्य को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement