Advertisement
स्कूलों में कैंप लगा छात्रों का बनेगा आधार कार्ड
बैठक में जिले के 205 स्कूलों के प्राचार्य शामिल हुए. इसमें इन्हें कई निर्देश िमले. पटना : हर स्कूल में कैंप लगा कर आधार कार्ड बनवाया जायेगा. इसको लेकर स्कूल स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. मैट्रिक और इंटर के रजिस्ट्रेशन होने के पहले तमाम स्कूलों को यह कार्य कर लेना है. पटना […]
बैठक में जिले के 205 स्कूलों के प्राचार्य शामिल हुए. इसमें इन्हें कई निर्देश िमले.
पटना : हर स्कूल में कैंप लगा कर आधार कार्ड बनवाया जायेगा. इसको लेकर स्कूल स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. मैट्रिक और इंटर के रजिस्ट्रेशन होने के पहले तमाम स्कूलों को यह कार्य कर लेना है. पटना जिला के तमाम स्कूलों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिया गया है. सोमवार को बालक उच्च विद्यालय, शास्त्रीनगर में आयोजित बैठक में तमाम स्कूल के प्राचार्य को आधार कार्ड के लिए कैंप लगवाने का निर्देश जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा दिया गया. बैठक में 252 में 205 स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे. तमाम प्राचार्य को आधार कार्ड के बनवाने के लिए एक अक्तूबर तक का समय दिया गया है.
मैट्रिक 2016 में फेल छात्र भी बनवाएं आधार कार्ड : जो छात्र मैट्रिक 2016 में फेल कर गये और जिन्हें दुबारा 2017 में मैट्रिक की परीक्षा देना है. उन्हें भी स्कूल की ओर से आधार कार्ड बनवाने का मौका मिलेगा. मालूम हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कुछ दिनों पहले मैट्रिक और इंटर के रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर देने आवश्यक कर दिया गया है. साथ में यह भी कहा गया है कि जिन छात्रों के पास आधार नंबर नहीं है, वो एक महीने में बनवा लें. अक्तूबर में पहले सप्ताह में रजिस्ट्रेशन और कंपार्टमेंटल के परीक्षा फाॅर्म की तिथि निकाली जायेगी.
छात्रों के अनुसार होगी साइकिल की गिनती : कितने छात्र साइकिल से आ रहे हैं, इसकी भी जांच स्कूल अपने स्तर से करेगा. निरीक्षण के दौरान यह देखा जायेगा कि छात्रों की संख्या के अनुसार साइकिल है या नहीं. इसके अलावा पोशाक पर भी नजर रखी जायेगी. हर छात्र और छात्राओं को पोशाक पहन कर अाना अनिवार्य है. इसके अलावा स्कूल में पेयजल और जेनेरेटर की व्यवस्था होनी चाहिए.
लैब और लाइब्रेरी के लिए रजिस्टर बनाएं
स्कूलों में लैब व लाइब्रेरी के लिए रजिस्टर होगा. रजिस्टर में हर दिन कितने छात्र लैब गये. कितने छात्रों ने लाइब्रेरी से किताब ली, कितनों ने जमा किये. कितने बजे से कितने बजे तक लैब और लाइब्रेरी को खोल कर रखा गया. इन बातों की जानकारी रजिस्टर पर मेंटेन करना है. डीइओ द्वारा निरीक्षण के दौरान इसकी जांच होगी.
डीएम के निर्देश पर प्राचार्यों की हुई बैठक
प्राचार्य की लापरवाही के कारण स्कूल नियमित नहीं हो पाते हैं. इस कारण डीएम के निर्देश पर प्राचार्यों की बैठक हुई. इसमें कई चीजें बतायी गयी हैं. इसकी जांच 15 दिनों में होगी. आधार कार्ड के लिए हर स्कूल को कैंप लगवाना है.
डॉ अशोक कुमार, डीपीओ, जिला शिक्षा कार्यालय
प्राचार्यों के लिए ये निर्देश िकये गये हैं जारी
स्कूल खुलने के आधे घंटे पहले स्कूल आयें
स्कूल एसेंबली के दौरान अखबार पढ़ना, किसी तरह की सूचना देना, अवेयरनेस की बातें छात्राें को बताना है
लैब और लाइब्रेरी के लिए होगा अलग से रजिस्टर
पोशाक और साइकिल से आनेवाले छात्रों की होगी जांच
राष्ट्रीय पर्व के अलावा महत्वपूर्ण दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो
शिक्षक अभिभावक की बैठक नियमित हो
विद्यार्थियों को कंप्यूटर की शिक्षा नियमित दी जाये
पटना : उम्र बचाने के चक्कर में दो बार मैट्रिक या इंटर की परीक्षा देने वालों को अब जेल जाना पड़ सकता है. इतना ही नहीं, छात्रों के साथ उनके अभिभावकों पर भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एफआइआर करेगी. समिति के अनुसार आये दिन ऐसे छात्र पकड़ा रहे हैं, जिन्होंने दो-तीन बार मैट्रिक या इंटर की परीक्षा दी और प्रमाणपत्र भी हासिल कर लिये. हाल में ऐसे दो छात्रों पर बिहार बोर्ड ने प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही उनके प्रमाणपत्र भी कैंसिल किये गये.
फेल छात्र ही दे सकते हैं दोबारा परीक्षा : समिति के अनुसार जो छात्र मैट्रिक या इंटर की वार्षिक परीक्षा में फेल होंगे, वहीं दोबारा मैट्रिक या इंटर की परीक्षा दे सकता है. इसके अलावा कोई भी छात्र अगर दोबारा परीक्षा देगा तो इसके लिए समिति से आदेश लेना होगा. समिति के अनुसार कई बार छात्र समिति को अंधेरे में रख कर अपने एड्रेस को बदल कर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल हो जाते हैं. समिति को किसी तरह की जानकारी नहीं देते हैं. इसको लेकर अब समिति सख्त हो गयी है.
समिति को अंधेरे में रखनेवाले छात्रों पर कार्रवाई
समिति को अंधेरे में रख कर दो बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. हाल में दो छात्रों पर ऐसा किया भी गया है. इसके लिए आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement