Advertisement
उत्पाद आयुक्त केके पाठक का तबादला
पटना : राज्य सरकार ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव (उत्पाद आयुक्त) केके पाठक और शिक्षा विभाग के डीएस गंगवार का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी. सरकार ने 1990 बैच के आइएएस अधिकारी केके पाठक को सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने […]
पटना : राज्य सरकार ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव (उत्पाद आयुक्त) केके पाठक और शिक्षा विभाग के डीएस गंगवार का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी. सरकार ने 1990 बैच के आइएएस अधिकारी केके पाठक को सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने को कहा है. पाठक की जगह गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी को उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. नयी उत्पाद नीति काे तैयार करने के क्रम में केके पाठक चर्चा में थे.
उत्पाद विधेयक में सजा के प्रावधानों को लेकर वह विपक्ष के निशाने पर भी थे. हाल में नालंदा जिले में एक उत्पाद अधिकारी की गिरफ्तारी से उनके नाराज होने की चर्चा थी. सप्ताह भर की छुट्टी से लौटने के बाद सात सितंबर को वह लंबी छुट्टी पर चले गये थे. सूत्र बताते हैं कि उन्होंने यह संकेत दे दिया था कि अब वह दोबारा विभाग में लौटनेवाले नहीं हैं. सदन में उत्पाद विधेयक पर चर्चा के दौरान उनकी बातों पर भाजपा के तीन नेताओं ने विशेषाधिकार का नोटिस दे रखा है.
गंगवार बने सामान्य प्रशासन के प्रधान सचिव, तो महाजन को शिक्षा का प्रभार : सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार को सामान्य प्रशासन विभाग में प्रधान सचिव बनाया गया है. उन्हें निगरानी विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
अब तक निगरानी विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेवारी कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश के पास थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आपदा प्रबंधन एवं भूमि सुधार व राजस्व विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी के वीआरएस की मंजूरी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को दिया गया है, जबकि भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के प्रधान सचिव की अतिरिक्त जिम्मेवारी वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह को दी गयी है.
तबादले की सूची
नाम कहां थे कहां गये
केके पाठक प्रधान सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन
डीएस गंगवार प्रधान सचिव, शिक्षा प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन व प्रभार, निगरानी
जितेंद्र श्रीवास्तव कार्यपालक निदेशक ,राज्य स्वास्थ्य समिति सचिव, शिक्षा विभाग
शशिभूषण कुमार अपर सचिव, पशुपालन अपर सचिव, स्वास्थ्य
प्रदीप कुमार झा अपर सचिव, स्वास्थ्य एमडी, बिहार चिकित्सा सेवाएं आधारभूत संरचना विकास निगम
महागंठबंधन हिमालय की तरह मजबूत : तेजस्वी
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट िकया िक बिहार की बेहतरी, तरक्की व चहुंमुखी विकास को लेकर हम सब एक हैं. गंठबंधन हिमालय की तरह मजबूत है. सरकार बेहतर काम कर रही है. जबसे हमने संघमुक्त भारत की बात कही है, तब से भाजपा में बेचैनी है.
नीतीश कुमार गैर भाजपा मोरचा के नायक : नीरज
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि शहाबुद्दीन का ट्रैक रिकाॅर्ड साधु-संत वाला नहीं है. 11 साल जेल में रहनेवाला राजनीतिक ज्ञान दे रहा है. नीतीश कुमार गैर भाजपा मोरचा के नायक है. कोई भी हो ,उसे सरकार के इकबाल का एहसास कराया जायेगा.
शहाबुद्दीन का बयान बेतुका व नकारात्मक : शकील
कांग्रेस िवधायक शकील अहमद खान ने कहा िक शहाबुद्दीन का बयान बेतुका व नकारात्मक है. यह बयान सेक्यूलरिज्म के पक्ष में नहीं है. नीतीश तीनों दलों के नेता हैं. सरकार सब कुछ कंट्रोल कर सकती है. नीतीश सरकार के सुशासन में खौफ नहीं है.
सुशासन व शहाबुद्दीन में सीएम किसे चुनेंगे : मोदी
पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा िक शहाबुद्दीन और सुशासन साथ–साथ नहीं चल सकता है. दोनों में से सीएम नीतीश कुमार िकसे चुनेंगे? ऐसे दुर्दांत के सभी मामलों का स्पीडी ट्रायल कराते हुए उस पर सीसीए लगाने की हिम्मत करेंगे?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement