Advertisement
बाढ़पीड़ितों ने जाम की सड़क
बाढ़पीड़ित इलाकों में राहत सामग्री नहीं पहुंचाये जाने से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और वे सड़क पर उतर आये. वीर और देवदहा के बाढ़पीिड़तों की नाराजगी इस बात से भी थी िक डीएम उनके क्षेत्र में िनरीक्षण के िलए नहीं गये. मसौढ़ी : बाढ़पीड़ित इलाकों में प्रशासन द्वारा राहत सामग्री नहीं पहुंचाये जाने […]
बाढ़पीड़ित इलाकों में राहत सामग्री नहीं पहुंचाये जाने से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और वे सड़क पर उतर आये. वीर और देवदहा के बाढ़पीिड़तों की नाराजगी इस बात से भी थी िक डीएम उनके क्षेत्र में िनरीक्षण के िलए नहीं गये.
मसौढ़ी : बाढ़पीड़ित इलाकों में प्रशासन द्वारा राहत सामग्री नहीं पहुंचाये जाने से नाराज देवदहा , वीर और सोनमई पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को धनरूआ के चोरपुलवा और देवदहा मोड़ के पास पटना- गया मुख्य मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया . सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि वे लोग पिछले पांच दिनों से घर-बार छोड़ कर भूखे —प्यासे खुले अासमान के नीचे रात गुजारने को विवश हैं. इसके बावजूद प्रशासन का ध्यान नहीं है . ग्रामीण रविवार को बाढ़ से ग्रस्त इलाकों का दौरा करने आये जिलाधिकारी के नहीं पहुंचने से भी खासे नाराज थे .
मौके पर मौजूद जिला पार्षद उर्मिला देवी व सोनमई की मुखिया सरोज देवी ने बताया कि धनरूआ की वीर और देवदहा बाढ़ से सबसे पहले पीड़ित होनेवाली पंचायतें हैं.
इन दोनों पंचायतों पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है . जिला अधिकारी को भी उन्हीं गांवों में ले जाया गया जहां की स्थिति सामान्य है . ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि क्षेत्र का भ्रमण कर धनरूआ से लौट रहे जिलाधिकारी की गाड़ी जब देवदहा के पास पहुंची थी तब सड़क जाम कर रहे लोगों ने उन्हें वहां रुकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रुके . इधर, जाम की सूचना पर पहुंचे धनरूआ बीडीओ पंकज कुमार निगम व थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा- बुझा कर जाम खत्म कराया. बीडीओ ने बताया कि बाढ़पीड़ित क्षेत्रों में सोमवार से राहत सामग्री तेज गति से पहुंचायी जायेगी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement